विधाता तू हमारा है: प्रार्थना (Vidhata Tu Hamara Hai: Prarthana)
विधाता तू हमारा है, तू ही विज्ञान दाता है ।
बिना तेरी दया कोई, नहीं आनन्द पाता है ॥
तितिक्षा को कसौटी से, जिसे तू जांच लेता है ।
उसी विद्याधिकारी को, अविद्या से छुड़ाता है ॥
सताता जो न औरों को, न धोखा आप खाता है ।
वही सद्भक्त है तेरा, सदाचारी कहाता है ॥
सदा जो न्याय का प्यारा, प्रजा को दान देता है ।
महाराजा ! उसी को तू बड़ा राजा बनाता है ॥
तजे जो धर्म को, धारा कुकर्मों को बहाता है ।
न ऐसे नीच पापी को कभी ऊंचा चढ़ाता है ॥
स्वयंभू शंकरानन्दी तुझे जो जान लेता है ।
वही कैवल्य सत्ता की महत्ता में समाता है ॥
नमो नमो शंकरा: भजन (Namo Namo Shankara)
विद्यां ददाति विनयं! (Vidya Dadati Vinayam)
विसर नाही दातार अपना नाम देहो: शब्द कीर्तन (Visar Nahi Datar Apna Naam Deho)
शिव आरती - ॐ जय शिव ओंकारा (Shiv Aarti - Om Jai Shiv Omkara)
परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन: भजन (Parishram Kare Koi Kitana Bhi Lekin)
मन मोहन मूरत तेरी प्रभु: भजन (Mann Mohan Murat Teri Prabhu)
जगत में कोई ना परमानेंट: भजन (Jagat Me Koi Na Permanent)
माँ अन्नपूर्णा की आरती (Maa Annapurna Ji Ki Aarti)
गोविन्द जय-जय, गोपाल जय-जय (Govind Jai Jai, Gopal Jai Jai)
पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 27 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 27)
फूलो से अंगना सजाउंगी: भजन (Phoolon Se Angana Sajaungi)
जिस दिल में आपकी याद रहे: भजन (Jis Dil Main Aapki Yaad Rahe)