सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की (Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki)

सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की,

कौन है! जिस पर नहीं है,

मेहरबानी आप की ।

सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की ।



सारा जहां है एक चमन और,

इस चमन के फूल हम,

इन सभी फूलो में श्यामा,

हम निशानी आप की ।

॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥



जैसे गंगा और यमुना की,

धारा बहती भूमि पर,

वैसे ही बहती है ममता,

राधा रानी आप की ।

॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥



तन भी तेरा मन भी तेरा,

मेरा क्या है लाड़ली,

तेरा तुझको सौंपती हूँ,

यह निशानी आप की।

॥ कौन है! जिस पर नहीं है..॥



उम्र भर गाती रहूँ मैं,

महिमा श्यामा आप की,

अपने चरणों में ही रखना,

मेहरबानी आप की ।



सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की,

कौन है! जिस पर नहीं है,

मेहरबानी आप की ।

सारी दुनियां है दीवानी,

राधा रानी आप की ।

शंकर मेरा प्यारा.. माँ री माँ मुझे मूरत ला दे (Shankar Mera Pyara.. Maa Ri Maa Mujhe Murat La De)

भजन: उठ जाग मुसाफिर भोर भई (Bhajan: Uth Jag Musafir Bhor Bhai)

प्रेरक कथा: नारायण नाम की महिमा! (Prerak Katha Narayan Nam Ki Mahima)

भजन: सत्संगति से प्यार करना सीखोजी! (Bhajan: Sat Sangati Se Pyar Karana Sikho Ji)

हे रोम रोम मे बसने वाले राम! (Hey Rom Rom Main Basne Wale Ram)

तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार: भजन (Teri Mand Mand Mushakniya Pe Balihar)

भगवन लौट अयोध्या आए.. (Bhagwan Laut Ayodhya Aaye)

नमामि श्री गणराज दयाल! (Namami Shri Ganraj Dayal)

विन्ध्येश्वरी आरती: सुन मेरी देवी पर्वतवासनी (Sun Meri Devi Parvat Vasani)

मै हूँ बेटी तू है माता: भजन (Main Hoon Beti Tu Hai Mata)

संकटनाशन गणेश स्तोत्र - प्रणम्यं शिरसा देव गौरीपुत्रं विनायकम (Shri Sankat Nashan Ganesh Stotra)

श्री गोवर्धन वासी सांवरे लाल: भजन (Shri Govardhan Wasi Sanwarey Lal)