अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता (Agar Shyam Sundar Ka Sahara Na Hota)
अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ।
जबसे मिली है दया हमको इनकी,
तो राहें बदल दी मेरी जिन्दगी की ।
नजारे करम का इशारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ॥
॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥
इन्ही के सहारे जीए जा रहे है,
नाम का अमृत पीए जा रहे हैं ।
मेरा बिगड़ा जीवन संवारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ॥
॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥
मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम ।
कोई नहीं था दुनियाँ में अपना,
कन्हिया से मिलना लगता है सपना ।
कन्हिया ने हमको जो पुकारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ॥
॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥
भँवर में थी नैया, दिया है किनारा,
इन्ही की कृपा से चले है गुजारा ।
कृपा भरी दृष्टि से निहारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ॥
॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥
अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ।
भजन: सत्संगति से प्यार करना सीखोजी! (Bhajan: Sat Sangati Se Pyar Karana Sikho Ji)
कैसी यह देर लगाई दुर्गे... (Kaisi Yeh Der Lagayi Durge)
आदित्य-हृदय स्तोत्र (Aditya Hridaya Stotra)
जय जय राधा रमण हरी बोल: भजन (Jai Jai Radha Raman Hari Bol)
भजन: बाँधा था द्रौपदी ने तुम्हे (Bandha Tha Draupadi Ne Tumhe Char Taar Main)
मेरा हाथ पकड़ ले रे, कान्हा: भजन (Bhajan Mera Haath Pakad Le Re, Kanha)
अथ दुर्गाद्वात्रिंशन्नाममाला - श्री दुर्गा द्वात्रिंशत नाम माला (Shri Durga Dwatrinshat Nam Mala)
भोजन मन्त्र: ॐ सह नाववतु। (Bhojan Mantra Om Sah Naavavatu)
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी। (Maa Murade Puri Karde Main Halwa Batungi)
श्री शाकुम्भरी देवी जी की आरती (Shakumbhari Devi Ki Aarti)
गोपाल गोकुल वल्लभे, प्रिय गोप गोसुत वल्लभं (Gopal Gokul Valbhe Priya Gop Gosut Valbham)
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं: भजन (Achyutam Keshavam Krishna Damodaram)