नमो नमो शंकरा: भजन (Namo Namo Shankara)

जय हो, जय हो शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

आदिदेव, शंकरा

हे शिवाय, शंकरा

तेरे जाप के बिना

भोलेनाथ, शंकरा

चले ये साँस किस तरह

हे शिवाय, शंकरा ।



मेरा कर्म तू ही जाने

क्या बुरा है, क्या भला

तेरे रास्ते पे मैं तो

आँख मूंद के चला

तेरे नाम को जोत से

सारा हर लिया तमस मेरा ।



नमो-नमो जी शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

जय त्रिलोकनाथ, शंभू

हे शिवाय, शंकरा

नमो-नमो जी, शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

रुद्रदेव, हे महेश्वरा ।



सृष्टी के जनम से भी

पहले तेरा वास था

ये जग रहे या ना रहे

रहेगी तेरी आस्था

क्या समय, क्या प्रलय

दोनों में तेरी महानता

महानता, महानता ।



सीपियों की ओंट में

भोलेनाथ, शंकरा

मोतियाँ हो जिस तरह

हे शिवाय, शंकरा

मेरे मन में, शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

तू बसा है उस तरह

हे शिवाय, शंकरा ।



मुझे भरम था जो है मेरा

था कभी नहीं मेरा

अर्थ क्या, निरर्थ क्या

जो भी है, सभी तेरा

तेरे सामने है झुका

मेरे सर पे हाथ रख तेरा ।



नमो-नमो जी शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

जय त्रिलोकनाथ, शंभू

हे शिवाय, शंकरा

नमो-नमो जी, शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

रुद्रदेव, हे महेश्वरा ।



चन्द्रमा ललाट पे

भस्म है भुजाओं में

वस्त्र बाघ-छल का

है खड़ाऊं पांव में

प्यास क्या हो तुझे

गंगा है तेरी जटाओं में

जटाओं में, जटाओं में ।



दूसरों के वास्ते

भोलेनाथ, शंकरा

तू सदैव ही जिया

हे शिवाय, शंकरा

माँगा कुछ कभी नहीं

भोलेनाथ, शंकरा

तूने सिर्फ है दिया

हे शिवाय, शंकरा ।



समुद्र मंथन का था

समय जो आ पड़ा

द्वंद्व दोनों लोक में

विषामृत पे था छिड़ा

अमृत सभी में बाँट के

प्याला विष का तूने खुद पिया ।



नमो-नमो जी शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

जय त्रिलोकनाथ, शंभू

हे शिवाय, शंकरा ।



नमो-नमो जी, शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

रुद्रदेव, हे महेश्वरा ।



नमो-नमो जी शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

जय त्रिलोकनाथ, शंभू

हे शिवाय, शंकरा ।



नमो-नमो जी, शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

रुद्रदेव, हे महेश्वरा



रुद्रदेव, हे महेश्वरा

रुद्रदेव, हे महेश्वरा ॥



फ़िल्म: केदारनाथ

गायक: अमित त्रिवेदी

भोग भजन: जीमो जीमो साँवरिया थे (Jeemo Jeemo Sanwariya Thye)

काक चेष्टा, बको ध्यानं: आदर्श विद्यार्थी के पांच लक्षण (Kaak Cheshta Vidyarthee Ke Panch Gun)

श्री कुबेर जी आरती - जय कुबेर स्वामी (Shri Kuber Aarti, Jai Kuber Swami)

हिम्मत ना हारिए, प्रभु ना बिसारिए: भजन (Himmat Na Hariye, Prabhu Na Bisraiye)

मेरे राम मेरे घर आएंगे, आएंगे प्रभु आएंगे: भजन (Mere Ram Mere Ghar Ayenge Ayenge Prabhu Ayenge)

भजन: यह तो प्रेम की बात है उधो! (Bhajan: Ye Too Prem Ki Baat Hai Udho)

भजन: जय हो शिव भोला भंडारी! (Jai Ho Shiv Bhola Bhandari Lela Aprampar Tumhari Bhajan)

आरती: श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं.. (Aarti: Shri Banke Bihari Teri Aarti Gaun)

बिनती सुनिए नाथ हमारी.. भजन (Bhajan: Binati Suniye Nath Hamari)

देख लिया संसार हमने देख लिया (Dekh Liya Sansar Hamne Dekh Liya)

भजन: ओ गंगा तुम, गंगा बहती हो क्यूँ? (Bhajan: Ganga Behti Ho Kiyon)

बिल्वाष्टोत्तरशतनामस्तोत्रम् (Bilva Ashtottara Shatnam Stotram)