कथा: हनुमान गाथा (Katha Hanuman Gatha)

हम आज पवनसुत हनुमान की कथा सुनाते हैं,

पावन कथा सुनाते हैं ।

वीरों के वीर उस महावीर की गाथा गाते हैं,

हम कथा सुनाते हैं ।

जो रोम-रोम में सिया राम की छवि बासाते हैं,

पावन कथा सुनाते हैं ।

वीरों के वीर उस महावीर की गाथा गाते हैं,

हम कथा सुनाते हैं ।



पुंजिकस्थला नाम था जिसका,

स्वर्ग की थी सुंदरी ।

वानर राज को जर के जन्मी नाम हुआ, अंजनी

कपि राज केसरी ने उससे,

ब्याह रचाया था ।

गिरी नामक संगपर क्या आनंद,

मंगल छाया था ।

राजा केसरी को अंजना का,

रूप लुभाया था ।

देख देख अंजनी को उनका,

मान हार्षया था ।

वैसे तो उनके जीवन में थी,

सब खुशहाली ।

परन्तु गोद अंजनी माता की,

संतान से थी खाली ।

अब सुनो हनुमंत कैसे पवन के पुत्र कहते हैं,

पावन कथा सुनाते हैं ।

बजरंगबली उस महाबली की,

गाथा गाते है, हम कथा सुनाते हैं ।



हम आज पवनसुत हनुमान की कथा सुनाते हैं,

पावन कथा सुनाते हैं ।

वीरों के वीर उस महावीर की गाथा गाते हैं,

हम कथा सुनाते हैं ।



पुत्र प्राप्ति कारण मां आंजना,

तब की थी भारी ।

मदन मुनि प्रसन्न हुए,

अंजना पर अति भारी ।

बक्तेश्वर भगवान को,

जप और तप से प्रशन्न किया ।

अंजना ने आकाश गंगा का,

पावन जल पिया ।

घोर तपस्या करके,

वायु देव को प्रसन्न किया ।

अंजनी मां को स्पर्श किया,

वायु का एक झोंका ।

पवन देव हो प्रकट उन्हें,

फिर पुत्र प्रदान किया ।

इस कारण बजरंग,

पवन के पुत्र कहते हैं ।

बजरंगबली उस महाबली की,

गाथा गाते है, हम कथा सुनाते हैं ।



हम आज पवनसुत हनुमान की कथा सुनाते हैं,

पावन कथा सुनाते हैं ।

वीरों के वीर उस महावीर की गाथा गाते हैं,

हम कथा सुनाते हैं ।



राजा केसरी और अंजना,

करते शिव पूजा ।

शिव भक्ति के बिना नहीं था,

काम उन्हें दूजा ।

हो प्रशन शिव प्रकट हुए,

तब अंजना वर मांगी ।

हे शिव शंकर पुत्र मेरा हो,

आपके जैसा ही ।

क्यों भाई जी बोले अंजना होगी,

पूर्ण तेरी इच्छा ।

मेरे अंश का 11 रुद्र ही,

पुत्र तेरा होगा ।

जन्म लिया बजरंगी,

छठ गए संकट के बादल ।

चैत्र शुक्ल की 15 की,

और दिन था शुभ मंगल ।

बजरंगी तब से शंकर के,

अवतार कहते हैं, पावन कथा सुनाते हैं ।

बजरंगबली उस महाबली की,

गाथा गाते है, हम कथा सुनाते हैं ।



हम आज पवनसुत हनुमान की कथा सुनाते हैं,

पावन कथा सुनाते हैं ।

वीरों के वीर उस महावीर की गाथा गाते हैं,

हम कथा सुनाते हैं ।



केसरी नंदन का है भक्तो प्यारा था बचपन

झूल रहे थे चंदन के पालने में सुख रंजन

कामकाज में लगी हुई थी तब अंजना रानी

सूरज को फल समझ उन्होंने खाने की ढाणी

उड़ने की शक्ति पवन देव ने उनको दे ही दी थी

उड़ने लगे सूरज का फल खाने वाले बजरंगी

वायु देव को चिंता हुई मेरा बच्चा जल ना जाए

सूर्य देव की किरणों से मेरा फूल झुलस ना जाए

बारुद के जैसी बायो देव आवाज चलाते हैं

हम कथा सुनाते हैं



सूर्य देव ने उनको आते देखा अपनी ओर

समझ गए वह पवन पुत्र है नहीं बालक कोई और

शीतल कर ली सूर्य देव ने अपनी गरम किरणें

पवन पुत्र गुरु रत्न पर चढ़कर सूर्य लगे डसने

अमावस्या को जब राहु सर्प डस ने को आया

बजरंगी का खेल देखकर बड़ा ही घबराया

इंद्रदेव को आकर सारा हाल था बतलाया

बोला एक बालक से मैं तो प्राण थोड़ा लाया

इंद्रदेव को साथ में लेकर राहु आते हैं

हम कथा सुनाते हैं



बाकी की गाथा को जल्दी ही पूरा किया जाएगा...

शंकर मेरा प्यारा.. माँ री माँ मुझे मूरत ला दे (Shankar Mera Pyara.. Maa Ri Maa Mujhe Murat La De)

अनमोल तेरा जीवन, यूँ ही गँवा रहा है: भजन (Anmol Tera Jeevan Yuhi Ganwa Raha Hai)

हवन-यज्ञ प्रार्थना: पूजनीय प्रभो हमारे (Hawan Prarthana: Pujniya Prabhu Hamare)

तुम शरणाई आया ठाकुर: शब्द कीर्तन (Tum Sharnai Aaya Thakur)

होता है सारे विश्व का, कल्याण यज्ञ से। (Hota Hai Sare Vishwa Ka Kalyan Yajya Se)

भजन: धरा पर अँधेरा बहुत छा रहा है (Bhajan: Dhara Par Andhera Bahut Chha Raha Hai)

तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार: भजन (Teri Mand Mand Mushakniya Pe Balihar)

भजन: बांटो बांटो मिठाई मनाओ ख़ुशी (Banto Banto Mithai Manao Khushi)

चक्रवर्ती राजा दिलीप की गौ-भक्ति कथा (Chakravarthi Raja Dileep Ki Gau Bhakti Katha)

भजन: जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे (Jo Karte Rahoge Bhajan Dhire Dhire)

पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 11 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 11)

जिसकी लागी रे लगन भगवान में..! (Jiski Lagi Re Lagan Bhagwan Mein)