मैं दो-दो माँ का बेटा हूँ: भजन (Main Do-Do Maa Ka Beta Hun)
मैं दो-दो माँ का बेटा हूँ,
दोनों मैया बड़ी प्यारी है ।
एक माता मेरी जननी है,
एक जग की पालनहारी है ॥
मैं जननी को जब माँ कहता,
वो सिर पर हाथ फिराती है ।
त्रिशूल रुपणी दादी को,
वो जगमाता बतलाती है ।
मैं उसकी गोद में जाता हूँ,
वो तेरी शरण दिखलाती है ।
अब शरण में तेरी आया हूँ,
तू क्यों नहीं गले लगाती है ॥
॥ मैं दो-दो माँ का बेटा हूँ...॥
मेरी जननी ओझल हुई,
पर तुम तो समाने हो मेरे ।
वो इसी भरोसे छोड़ गई,
कि तुम तो साथ में हो मेरे ।
अब दिल जो माँ को याद करे,
वो सीधे तेरे दर जाए ।
हे जग जननी तेरी छवि में ही,
मेरी मैया मुझे नजर आए ॥
॥ मैं दो-दो माँ का बेटा हूँ...॥
जनंनी ने मुझको जन्म दिया,
तुम बन के यशोदा पाली हो ।
मेरी जनंनी की भी जननी तुम,
दादीजी झुंझुनुवाली हो ।
वो लोरी मुझे सुनाती है,
तुम सत्संग मुझे कराती हो ।
वो भोजन मुझे खिलाती है,
तुम छप्पन भोग जिमाती हो ॥
॥ मैं दो-दो माँ का बेटा हूँ...॥
मैं दो-दो माँ का बेटा हूँ,
दोनों मैया बड़ी प्यारी है ।
एक माता मेरी जननी है,
एक जग की पालनहारी है ॥
स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम: शब्द कीर्तन (Swasa Di Mala Nal Simaran Main Tera Nam)
भजन: मेरो कान्हा गुलाब को फूल (Mero Kanha Gulab Ko Phool)
पाण्डव निर्जला एकादशी व्रत कथा! (Nirjala Ekadashi Vrat Katha)
जगत में कोई ना परमानेंट: भजन (Jagat Me Koi Na Permanent)
दर्द किसको दिखाऊं कन्हैया: भजन (Dard Kisako Dikhaun Kanaiya)
हो होली खेलत आज युगल जोड़ी: होली भजन (Holi Khelat Aaj Jugal Jodi)
अथ दुर्गाद्वात्रिंशन्नाममाला - श्री दुर्गा द्वात्रिंशत नाम माला (Shri Durga Dwatrinshat Nam Mala)
श्री सत्यनारायण कथा - प्रथम अध्याय (Shri Satyanarayan Katha Pratham Adhyay)
श्री महालक्ष्मी अष्टक (Shri Mahalakshmi Ashtakam)
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी.. (Ram Naam Ladd, Gopal Naam Gee)
पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 3 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 3)
गुरु मेरी पूजा, गुरु गोबिंद, गुरु मेरा पारब्रह्म: भजन (Guru Meri Puja Guru Mera Parbrahma)