मत घबरा मन बावरे... (Mat Ghabra Mann Baware)

मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला॥



मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला॥

साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े,

मोहन मुरली वाला,

मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला॥



करे कृपा जब सांवरा,

सब संकट कट जाए,

आग लगी चहुँ ओर हो,

तुझपर आंच ना आए,

करुणा की जब वर्षा होती,

क्या कर सकती ज्वाला,

॥ मत घबरा मन बावरें...॥



जग वाले मुँह मोड़ ले,

दुश्मन बने जमाना।

ये तू निश्चय जान ले,

निर्बल का बल कान्हा।

तुफानो में दीपक जलता,

कौन बुझाने वाला।

॥ मत घबरा मन बावरें...॥



तू कमजोर नहीं है,

तेरे साथ कन्हैया।

तेरे ऊपर पड़ रही,

मोर मुकुट की छैया।

बिन्नू इस शीतल छैया में,

फेर श्याम की माला।

॥ मत घबरा मन बावरें...॥



मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला,

साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े,

मोहन मुरली वाला,

॥ मत घबरा मन बावरें...॥



मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला॥






Read Also:

»
श्री शङ्कराचार्य कृतं - अच्युतस्याष्टकम्

»
जन्माष्टमी - Janmashtami

»
दिल्ली और आस-पास के प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर।

»
जानें दिल्ली मे ISKCON मंदिर कहाँ-कहाँ हैं?

»
दिल्ली के प्रमुख श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर।

»
ब्रजभूमि के प्रसिद्ध मंदिर!

»
आरती: श्री बाल कृष्ण जी
|
बधाई भजन: लल्ला की सुन के मै आयी!