जिस दिल में आपकी याद रहे: भजन (Jis Dil Main Aapki Yaad Rahe)

जिस दिल में आपकी याद रहे

प्रभु दिल मेरा वो दिल करदो

राही न सही मंजिल की तरफ

राही की तरफ मंजिल करदो




मन में भी अनेक विकारों ने


डटकर के डेरा डाल लिया


इस छल मन से यदि प्रेम है तो


जन मन का मन निर्मल करदो


जिस दिल में आपकी याद रहे


प्रभु दिल मेरा वो दिल करदो




पाकर मैं आपकी भक्ति प्रभु


वह थे जो झूमते मस्ती में


करुणा करके राजेश को भी प्रभु


उन मस्तों में शामिल कर दो


जिस दिल में आपकी याद रहे


प्रभु दिल मेरा वो दिल करदो




रंगलो अपने रंग में मुझको


जिससे न कुसंग का रंग चढ़े


दुनिया के प्रेम में पागल हूँ


अपना करके पागल करदो


जिस दिल में आपकी याद रहे


प्रभु दिल मेरा वो दिल करदो

महेश वंदना: किस विधि वंदन करू तिहारो (Kis Vidhi Vandan Karun Tiharo Aughardani)

नामावलि: श्री गणेश अष्टोत्तर नामावलि (108 Shri Ganesh Ji)

श्री शाकुम्भरी देवी जी की आरती (Shakumbhari Devi Ki Aarti)

आज बिरज में होरी रे रसिया: होली भजन (Aaj Biraj Mein Hori Re Rasiya)

दुनिया मे देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना (Duniya Me Dev Hazaro Hai Bajrangbali Ka Kya Kahna)

रघुवर श्री रामचन्द्र जी आरती (Raghuvar Shri Ramchandra Ji)

इस योग्य हम कहाँ हैं, गुरुवर तुम्हें रिझायें: भजन (Is Yogya Ham Kahan Hain, Guruwar Tumhen Rijhayen)

ॐ जय कलाधारी हरे - बाबा बालक नाथ आरती (Shri Baba Balaknath Aarti)

बोल राधे, बोल राधे: भजन (Bol Radhey, Bol Radhey)

रामजी भजन: मंदिर बनेगा धीरे धीरे (Ramji Ka Mandir Banega Dheere Dheere)

भजन: आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया (Aaj Mithila Nagariya Nihar Sakhiya)

देख लिया संसार हमने देख लिया (Dekh Liya Sansar Hamne Dekh Liya)