देख लिया संसार हमने देख लिया (Dekh Liya Sansar Hamne Dekh Liya)
देख लिया संसार हमने देख लिया,
सब मतलब के यार हमने देख लिया ।
तन निरोग धन जेब में जब तक,
मन से सेवा करोगे जब तक
मानेगा परिवार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया ।
देख लिया संसार हमने देख लिया ।
जिस जिस का विश्वास किया है,
उसने हमें निरास किया है
बनकर रिश्तेदार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया ।
देख लिया संसार हमने देख लिया ।
कही चोट लगजाये न तन को,
सभी समझते है निर्धन को
गिरती हुई दीवार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया ।
देख लिया संसार हमने देख लिया ।
प्रतिभा का कुछ मोल नहीं है,
सफल सिध्द अनमोल वही है
जिसका प्रबल प्रचार हमने देख लिया,
देख लिया संसार हमने देख लिया ।
देख लिया संसार हमने देख लिया ।
संतो का संदेश यही है
मूल मंत्र हरि ओम यही है
हरि सुमिरन है सार हमने देख लिया
देख लिया संसार हमने देख लिया ।
देख लिया संसार हमने देख लिया ।
देख लिया संसार हमने देख लिया,
सब मतलब के यार हमने देख लिया ।
जन्माष्टमी भजन: नन्द के आनंद भयो (Nand Ke Anand Bhayo)
भजन: चलो मम्मी-पापा चलो इक बार ले चलो! (Chalo Mummy Papa Ik Baar Le Chalo)
जैसे तुम सीता के राम: भजन (Jaise Tum Sita Ke Ram)
भजन: जीवन है तेरे हवाले, मुरलिया वाले.. (Jeevan Hai Tere Hawale Muraliya Wale)
भए प्रगट कृपाला दीनदयाला: भजन (Bhaye Pragat Kripala Din Dayala)
आज बिरज में होरी रे रसिया: होली भजन (Aaj Biraj Mein Hori Re Rasiya)
वरुथिनी एकादशी व्रत कथा (Varuthini Ekadashi Vrat Katha)
भजन: जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे (Jo Karte Rahoge Bhajan Dhire Dhire)
श्री गुरु अष्टकम (Shri Guru Ashtakam)
राम भजा सो जीता जग में - भजन (Ram Bhaja So Jeeta Jag Me)
मुकुन्द माधव गोविन्द बोल - भजन (Mukund Madhav Govind Bol Bhajan)
भजन: बाल गोपाला, प्यारे मुरारी मोरे नन्द लाला! (Bhajan: Baal Gopala Pyare Murari More Nandlala)