राम तुम बड़े दयालु हो: भजन (Ram Tum Bade Dayalu Ho)
राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो ॥
और ना कोई हमारा है,
मुझे इक तेरा सहारा है,
नईया डोल रही मेरी,
हरी जी तुम करो ना अब देरी ।
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो ॥
तेरा यश गाया वेदों ने,
पार नहीं पाया वेदों ने,
नेती नेती गाया वेदों ने ।
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो ॥
भले हैं बुरे हैं तेरे हैं,
तेरी माया के घेरे हैं,
फिर भी हम बालक तेरे हैं ।
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो ॥
सहारा भक्तों के हो आप,
मिटाते हो सब के संताप,
करें जो भक्ति भाव से जाप ।
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो ॥
तुम्हारा नाम मिले भगवन,
सुबह और शाम मिले भगवन,
भक्ति का दान मिले भगवन ।
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो ॥
राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो ॥
श्री राम, जय राम, जय जय राम ।
श्री राम, जय राम, जय जय राम ।
श्री राम, जय राम, जय जय राम ।
श्री राम, जय राम, जय जय राम ।
आरती: ॐ जय महावीर प्रभु (Om Jai Mahaveer Prabhu)
पापमोचनी एकादशी व्रत कथा (Papmochani Ekadashi Vrat Katha)
भजन: राम को देख कर के जनक नंदिनी, और सखी संवाद (Ram Ko Dekh Ke Janak Nandini Aur Sakhi Samvad)
आरती सरस्वती जी: ओइम् जय वीणे वाली (Saraswati Om Jai Veene Wali)
गोपाल गोकुल वल्लभे, प्रिय गोप गोसुत वल्लभं (Gopal Gokul Valbhe Priya Gop Gosut Valbham)
छोटी-छोटी कन्याएं: भजन (Maa Choti Choti Kanyaen)
बजरंगबली मेरी नाव चली: भजन (Bajarangabali Meri Nav Chali)
नमस्कार भगवन तुम्हें भक्तों का बारम्बार हो: भजन (Namaskar Bhagwan Tumhe Bhakton Ka Barambar Ho)
मुझे अपनी शरण में ले लो राम: भजन (Mujhe Apni Sharan Me Lelo Ram)
मां नर्मदाजी आरती (Aarti Shri Narmada Maiya)
गुरु भजन: दर्शन देता जाइजो जी.. (Darshan Deta Jaijo Ji Satguru Milata Jaiyo Ji)
भजन: लाड़ली अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है (Ladli Adbhut Nazara, Tere Barsane Me Hai)