राम के दुलारे, माता जानकी के प्यारे: भजन (Ram Ke Dulare, Mata Janki Ke Pyare)
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
राम के दुलारे,
माता जानकी के प्यारे,
तुम्हे नमन हजारो बार है ।
जय बोलो बजरंग बलि की,
आज मंगलवार है ॥
मंगल को जन्मे मंगल मूर्ति,
हनुमत मंगल कारी है ।
महा विशाला अति विकराला,
हनुमान बलधारी है ।
पवन बेग से उड़ने वाले,
मनुष तेज रफ्तार है ।
जय बोलो बजरंग बलि की,
आज मंगलवार है ॥
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
सिया के सेवक दास राम के,
सारी अवध के प्यारे हैं ।
दीन हीन साधू संतो के,
रक्षक है रखवारे हैं ।
त्रेता युग से इस कलयुग तक,
हो रही जय जय कार है ।
जय बोलो बजरंग बलि की,
आज मंगलवार है ॥
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
मंगल के दिन क्यों जाता है,
मंदिर में हनुमान के ।
शनि देव जी खुश रहिते हैं,
लकी उस इंसान से ।
उसके अब अविनाश के ऊपर,
किरपा की भरमार है ।
जय बोलो बजरंग बलि की,
आज मंगलवार है ॥
राम के दुलारे,
माता जानकी के प्यारे,
तुम्हे नमन हजारो बार है ।
जय बोलो बजरंग बलि की,
आज मंगलवार है ॥
अहं ब्रह्मास्मि महावाक्य (Aham Brahmasmi)
आनंद ही आनंद बरस रहा: भजन (Aanand Hi Aanand Baras Raha)
ऐसा प्यार बहा दे मैया: भजन (Aisa Pyar Baha De Maiya)
श्री हनुमान स्तवन - श्रीहनुमन्नमस्कारः (Shri Hanuman Stawan - Hanumanna Namskarah)
कार्तिक मास माहात्म्य कथा: अध्याय 11 (Kartik Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 11)
मन की तरंग मार लो... (Man Ki Tarang Mar Lo Bas Ho Gaya Bhajan)
मैली चादर ओढ़ के कैसे: भजन (Maili Chadar Odh Ke Kaise)
भजन: बोलो हर हर हर, फिल्म शिवाय (Bolo Har Har Har From Shivaay Movie)
श्याम के बिना तुम आधी: भजन (Shyam Ke Bina Tum Aadhi)
अहोई माता की आरती (Ahoi Mata Aarti)
आरती: सीता माता की (Shri Sita Mata Aarti)
श्री विन्ध्येश्वरी स्तोत्रम् (Vindhyeshwari Stotram)