नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा: भजन (Nakoda Ke Bhairav Tumko Aana Hoga)
नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा ।
हम भक्तों को दरश दिखाना होगा,
नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा ॥
तेरे दर पे भैरव मेरे, सब मिल आते हैं,
तेरे दर पे दादा मेरे, सब मिल आते हैं,
भक्ति के गीतों से तुमको रिझाते हैं,
झूम झूम तुमको भी गाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा..
मेरे इस जीवन मे भैरव, छाया अंधियारा हैं,
मेरे इस जीवन मे दादा, छाया अंधियारा हैं,
सारी दुनिया छोड़ के आए, तु ही सबसे प्यारा हैं,
जीवन से दुःख को हटाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा..
सब भक्तों को मेरे दादा, तेरा ही सहारा हैं,
सब भक्तों को मेरे दादा, तेरा ही सहारा हैं,
भवंरो में डोले नैय्या, मिलता ना किनारा हैं,
नैय्या को भव से पार लगाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा..
॥दारिद्र्य दहन शिवस्तोत्रं॥ (Daridraya Dahana Shiv Stotram)
शंकर शिव शम्भु साधु सन्तन सुखकारी: भजन (Shankar Shiv Shambhu Sadhu Santan Sukhkari)
अजा एकादशी व्रत कथा! (Aja Ekadashi Vrat Katha)
श्री गोवर्धन महाराज आरती (Shri Govardhan Maharaj)
जिसकी लागी रे लगन भगवान में..! (Jiski Lagi Re Lagan Bhagwan Mein)
भजन: बाल गोपाला, प्यारे मुरारी मोरे नन्द लाला! (Bhajan: Baal Gopala Pyare Murari More Nandlala)
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे: भजन (Bhor Bhai Din Chad Gaya Meri Ambey)
भजमन राम चरण सुखदाई: भजन (Bhajman Ram Charan Sukhdayi)
करवा चौथ व्रत कथा: साहूकार के सात लड़के, एक लड़की की कहानी (Karwa Chauth Vrat Katha)
सदाशिव सर्व वरदाता, दिगम्बर हो तो ऐसा हो - भजन (Sada Shiv Sarva Var Data Digamber Ho To Aisa Ho)
माता रानी के भजन (Mata Rani Ke Bhajan)
पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 9 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 9)