जिसको जीवन में मिला सत्संग है (Jisko jivan Main Mila Satsang Hai)

जिसके जीवन मैं मिला सत्संग हैं,

उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है।



जिसे जीवन मैं मिला सत्संग हैं,

उसे हरदम आनंद ही आनंद है। - x2



जिसका हरी से जुड़ा संबंध हैं,

उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है। - x4



सूरदास मीरा कबीरा ने गया,

तुलसी नानक ने भी दर्शन पाया। - x2



जिसके हृदय मे राम नाम बंद है,

जिसके हृदय मे राम नाम बंद है,

उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है। - x2



जिसके जीवन मैं मिला सत्संग हैं,

उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है।



जिसका जीवन सच्चाई में ढाल गया,

उसके पापों का पर्वत भी ढाल गया,

उसके रोम रोम मे बस गोविंद ही गोविंद ।



संत और ऋषियो की वाणी को मानो,

तत्व क्या है जगत का ये मन मे पहचानो।



जिसका चौरासी कट जाए फंद है

उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है।



जिसे जीवन मैं मिला सत्संग हैं,

उसे हरदम आनंद ही आनंद है। - x2



जिसे स्वर्ग जाने की इच्छा नहीं है

जिसे मुक्ति पाने की इच्छा नहीं है

उसे ही मिलता यहाँ परमानंद है

उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है।



जिसे जीवन मैं मिला सत्संग हैं,

उसे हरदम आनंद ही आनंद है। - x2

पार्श्व एकादशी व्रत कथा! (Parshva Ekadashi Vrat Katha)

जिनका मैया जी के चरणों से संबंध हो गया (Jinka Maiya Ji Ke Charno Se Sabandh Hogaya)

प्रभुजी मोरे अवगुण चित ना धरो (Prabhuji More Avgun Chit Naa Dharo)

जैसे तुम सीता के राम: भजन (Jaise Tum Sita Ke Ram)

कनकधारा स्तोत्रम्: अङ्गं हरेः पुलकभूषणमाश्रयन्ती (Kanakadhara Stotram: Angam Hareh Pulaka Bhusanam Aashrayanti)

आरती: ॐ जय महावीर प्रभु (Om Jai Mahavir Prabhu)

भजन: यह तो प्रेम की बात है उधो! (Bhajan: Ye Too Prem Ki Baat Hai Udho)

भजन: बोलो हर हर हर, फिल्म शिवाय (Bolo Har Har Har From Shivaay Movie)

चित्रकूट के घाट-घाट पर, शबरी देखे बाट: भजन (Bhajan: Chitrakoot Ke Ghat Ghat Par Shabri Dekhe Baat)

भजन: सांवरे को दिल में बसा के तो देखो! (Bhajan: Sanware Ko Dil Me Basa Kar To Dekho)

नंगे नंगे पाँव चल आ गया री: नवरात्रि भजन (Nange Nange Paon Chal Aagaya Ri)

त्रिमूर्तिधाम: श्री हनुमान जी की आरती (Hanuman Ji Ki Aarti Trimurtidham)