जिसको जीवन में मिला सत्संग है (Jisko jivan Main Mila Satsang Hai)
जिसके जीवन मैं मिला सत्संग हैं,
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
जिसे जीवन मैं मिला सत्संग हैं,
उसे हरदम आनंद ही आनंद है। - x2
जिसका हरी से जुड़ा संबंध हैं,
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है। - x4
सूरदास मीरा कबीरा ने गया,
तुलसी नानक ने भी दर्शन पाया। - x2
जिसके हृदय मे राम नाम बंद है,
जिसके हृदय मे राम नाम बंद है,
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है। - x2
जिसके जीवन मैं मिला सत्संग हैं,
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
जिसका जीवन सच्चाई में ढाल गया,
उसके पापों का पर्वत भी ढाल गया,
उसके रोम रोम मे बस गोविंद ही गोविंद ।
संत और ऋषियो की वाणी को मानो,
तत्व क्या है जगत का ये मन मे पहचानो।
जिसका चौरासी कट जाए फंद है
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
जिसे जीवन मैं मिला सत्संग हैं,
उसे हरदम आनंद ही आनंद है। - x2
जिसे स्वर्ग जाने की इच्छा नहीं है
जिसे मुक्ति पाने की इच्छा नहीं है
उसे ही मिलता यहाँ परमानंद है
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
जिसे जीवन मैं मिला सत्संग हैं,
उसे हरदम आनंद ही आनंद है। - x2
भजन: दिया थाली बिच जलता है.. (Diya Thali Vich Jalta Hai)
महा शिवरात्रि पूजन पौराणिक व्रत कथा (Maha Shivaratri Pujan Pauranik Vrat Katha)
मन फूला फूला फिरे जगत में: भजन (Mann Fula Fula Phire Jagat Mein)
बोल राधे, बोल राधे: भजन (Bol Radhey, Bol Radhey)
कार्तिक मास माहात्म्य कथा: अध्याय 11 (Kartik Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 11)
हे राम, हे राम: भजन (Hey Ram, Hey Ram !)
हरि का भजन करो, हरि है तुम्हारा! (Hari Ka Bhajan Karo, Hari Hai Tumhara!)
कहा प्रभु से बिगड़ता क्या: भजन (Kaha Prabhu Se Bigadta Kya)
बाल लीला: राधिका गोरी से बिरज की छोरी से.. (Bal Leela Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se)
भजन: बोलो हर हर हर, फिल्म शिवाय (Bolo Har Har Har From Shivaay Movie)
पाण्डव निर्जला एकादशी व्रत कथा! (Nirjala Ekadashi Vrat Katha)
आरती युगलकिशोर की कीजै! (Aarti Shri Yugal Kishoreki Keejai)