जिसको जीवन में मिला सत्संग है (Jisko jivan Main Mila Satsang Hai)
जिसके जीवन मैं मिला सत्संग हैं,
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
जिसे जीवन मैं मिला सत्संग हैं,
उसे हरदम आनंद ही आनंद है। - x2
जिसका हरी से जुड़ा संबंध हैं,
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है। - x4
सूरदास मीरा कबीरा ने गया,
तुलसी नानक ने भी दर्शन पाया। - x2
जिसके हृदय मे राम नाम बंद है,
जिसके हृदय मे राम नाम बंद है,
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है। - x2
जिसके जीवन मैं मिला सत्संग हैं,
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
जिसका जीवन सच्चाई में ढाल गया,
उसके पापों का पर्वत भी ढाल गया,
उसके रोम रोम मे बस गोविंद ही गोविंद ।
संत और ऋषियो की वाणी को मानो,
तत्व क्या है जगत का ये मन मे पहचानो।
जिसका चौरासी कट जाए फंद है
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
जिसे जीवन मैं मिला सत्संग हैं,
उसे हरदम आनंद ही आनंद है। - x2
जिसे स्वर्ग जाने की इच्छा नहीं है
जिसे मुक्ति पाने की इच्छा नहीं है
उसे ही मिलता यहाँ परमानंद है
उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
जिसे जीवन मैं मिला सत्संग हैं,
उसे हरदम आनंद ही आनंद है। - x2
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे... (Kanhaiya Kanhaiya Pukara Karenge Lataon Me Brij Ki Gujara Karenge)
सखी री बांके बिहारी से हमारी लड़ गयी अंखियाँ (Sakhi Ri Bank Bihaari Se Hamari Ladgayi Akhiyan)
ॐ श्री विष्णु मंत्र: मङ्गलम् भगवान विष्णुः (Shri Vishnu Mantra)
बाबा गोरखनाथ जी की आरती (Baba Goraknath Ji ki Aarti)
मैं ढूँढता तुझे था: प्रार्थना (Mai Dhundta Tujhe Tha: Prarthana)
हरतालिका तीज व्रत कथा (Hartalika Teej Vrat Katha)
वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे.. भजन (Vaishnav Jan To Tene Kahiye Je)
हाथी का शीश ही क्यों श्रीगणेश के लगा? (Hathi Ka Sheesh Hi Kiyon Shri Ganesh Ke Laga?)
म्हारा खाटू वाला श्याम: भजन (Mhara Khatu Wala Shyam, Mhara Neele Shyam)
दानी बड़ा ये भोलेनाथ, पूरी करे मन की मुराद! (Dani Bada Ye Bholenath Puri Kare Man Ki Murad)
भोले तेरी बंजारन: भजन (Bhole Teri Banjaran)
तुलसी विवाह पौराणिक कथा (Tulsi Vivah Pauranik Katha)