भजन: जीवन है तेरे हवाले, मुरलिया वाले.. (Jeevan Hai Tere Hawale Muraliya Wale)
जीवन है तेरे हवाले,
मुरलिया वाले,
जीवन हैं तेरे हवाले,
मुरलिया वाले ।
हम कठ पुतली तेरे हाथ की,
हम कठ पुतली तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की,
हम कठ पुतली तेरे हाथ की,
चाहे जैसे नचाले,
मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले,
मुरलिया वाले ।
हम तो मुरली तेरे हाथ की,
हम तो मुरली तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की,
हम तो मुरली तेरे हाथ की,
चाहे जैसे बजाले,
मुरलिया वाले,
जीवन हैं तेरे हवाले,
मुरलिया वाले ।
हम दीवाने सब तेरे मोहन,
हम दीवाने सब तेरे मोहन,
तेरे मोहन,
तेरे मोहन,
अब तो गले लगाले,
मुरलिया वाले,
जीवन हैं तेरे हवाले,
मुरलिया वाले ।
मेरे अपने हुए बेगाने,
मेरे अपने हुए बेगाने,
हुए बेगाने,
हुए बेगाने,
अब तू ही अपनाले,
मुरलिया वाले,
ये जीवन हैं तेरे हवाले,
मुरलिया वाले ।
हम तो दासी तेरे चरणों की,
तेरे चरणों की,
तेरे चरणों की,
चरणों में मुझको बसाले,
मुरलिया वाले,
ये जीवन है तेरे हवाले,
मुरलिया वाले ।
ये जीवन है तेरे हवाले,
मुरलिया वाले,
जीवन हैं तेरे हवाले,
मुरलिया वाले ।
सज रही मेरी अम्बे मैया - माता भजन (Saj Rahi Meri Ambe Maiya Sunahare Gote Mein)
रम गयी माँ मेरे रोम रोम में: भजन (Ram Gayi Maa Mere Rom Rom Main)
मंत्र: श्री गणेश - वक्रतुण्ड महाकाय (Vakratunda Mahakaya Ganesh Shlok)
महा शिवरात्रि पूजन पौराणिक व्रत कथा (Maha Shivaratri Pujan Pauranik Vrat Katha)
बांके बिहारी की देख छटा: भजन (Banke Bihari Ki Dekh Chhata)
नमो नमो शंकरा: भजन (Namo Namo Shankara)
इक दिन वो भोले भंडारी बन करके ब्रज की नारी: भजन (Ik Din Vo Bhole Bhandari Banke Braj Ki Nari)
भजन: सांवरे को दिल में बसा के तो देखो! (Bhajan: Sanware Ko Dil Me Basa Kar To Dekho)
आज तो गुरुवार है, सदगुरुजी का वार है (Aaj To Guruwar hai, Sadguru Ka War Hai)
आरती: श्री गंगा मैया जी (Shri Ganga Maiya Ji)
भोले नाथ का मैं बनजारा: भजन (Bholenath Ka Main Banjara)
भजन: ना जाने कौन से गुण पर, दयानिधि रीझ जाते हैं! (Na Jane Kaun Se Gun Par Dayanidhi Reejh Jate Hain)