भजन: जीवन है तेरे हवाले, मुरलिया वाले.. (Jeevan Hai Tere Hawale Muraliya Wale)
जीवन है तेरे हवाले,
मुरलिया वाले,
जीवन हैं तेरे हवाले,
मुरलिया वाले ।
हम कठ पुतली तेरे हाथ की,
हम कठ पुतली तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की,
हम कठ पुतली तेरे हाथ की,
चाहे जैसे नचाले,
मुरलिया वाले,
जीवन है तेरे हवाले,
मुरलिया वाले ।
हम तो मुरली तेरे हाथ की,
हम तो मुरली तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की,
तेरे हाथ की,
हम तो मुरली तेरे हाथ की,
चाहे जैसे बजाले,
मुरलिया वाले,
जीवन हैं तेरे हवाले,
मुरलिया वाले ।
हम दीवाने सब तेरे मोहन,
हम दीवाने सब तेरे मोहन,
तेरे मोहन,
तेरे मोहन,
अब तो गले लगाले,
मुरलिया वाले,
जीवन हैं तेरे हवाले,
मुरलिया वाले ।
मेरे अपने हुए बेगाने,
मेरे अपने हुए बेगाने,
हुए बेगाने,
हुए बेगाने,
अब तू ही अपनाले,
मुरलिया वाले,
ये जीवन हैं तेरे हवाले,
मुरलिया वाले ।
हम तो दासी तेरे चरणों की,
तेरे चरणों की,
तेरे चरणों की,
चरणों में मुझको बसाले,
मुरलिया वाले,
ये जीवन है तेरे हवाले,
मुरलिया वाले ।
ये जीवन है तेरे हवाले,
मुरलिया वाले,
जीवन हैं तेरे हवाले,
मुरलिया वाले ।
आली री मोहे लागे वृन्दावन नीको: भजन (Aali Ri Mohe Lage Vrindavan Neeko)
सब में कोई ना कोई दोष रहा: भजन (Sab Main Koi Na Koi Dosh Raha)
भजन: पूछ रही राधा बताओ गिरधारी (Pooch Rahi Radha Batao Girdhari)
सौराष्ट्रे सोमनाथं - द्वादश ज्योतिर्लिंग: मंत्र (Saurashtre Somanathan - Dwadas Jyotirlingani)
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान भजन (Tumhari Jai Ho Veer Hanuman Bhajan)
श्री राधा कृपा कटाक्ष स्त्रोत्र (Shri Radha Kriya Kataksh Stotram)
प्रज्ञानं ब्रह्म महावाक्य (Prajnanam Brahma)
भक्ति की झंकार उर के: प्रार्थना (Bhakti Ki Jhankar Urke Ke Taron Main: Prarthana)
आरती सरस्वती जी: ओइम् जय वीणे वाली (Saraswati Om Jai Veene Wali)
गजानन करदो बेड़ा पार: भजन (Gajanan Kardo Beda Paar)
ॐ श्री विष्णु मंत्र: मङ्गलम् भगवान विष्णुः (Shri Vishnu Mantra)
जो शिव को ध्याते है, शिव उनके है: भजन (Jo Shiv Ko Dhyate Hain Shiv Unke Hain)