क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी: भजन (Kshama Karo Tum Mere Prabhuji)

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,

अब तक के सारे अपराध



धो डालो तन की चादर को,

लगे है उसमे जो भी दाग

॥ क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी...॥



तुम तो प्रभुजी मानसरोवर,

अमृत जल से भरे हुए



पारस तुम हो, इक लोहा मै,

कंचन होवे जो ही छुवे



तज के जग की सारी माया,

तुमसे कर लू मै अनुराग



धो डालो तन की चादर को,

लगे है उसमे जो भी दाग

॥ क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी...॥



काम क्रोध में फंसा रहा मन,

सच्ची डगर नहीं जानी



लोभ मोह मद में रहकर प्रभु,

कर डाली मनमानी



मनमानी में दिशा गलत लें,

पंहुचा वहां जहाँ है आग



धो डालो तन की चादर को,

लगे है उसमे जो भी दाग

॥ क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी...॥



इस सुन्दर तन की रचना कर,

तुमने जो उपकार किया



हमने उस सुन्दर तन पर प्रभु,

अपराधो का भार दिया



नारायण अब शरण तुम्हारे,

तुमसे प्रीत होये निज राग



क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,

अब तक के सारे अपराध



धो डालो तन की चादर को,

लगे है उसमे जो भी दाग

॥ क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी...॥

दर्द किसको दिखाऊं कन्हैया: भजन (Dard Kisako Dikhaun Kanaiya)

तेरे पूजन को भगवान, बना मन मंदिर आलीशान: भजन (Tere Pujan Ko Bhagwan)

मैं तो अपने मोहन की प्यारी: भजन (Me Too Apne Mohan Ki Pyari, Sajan Mero Girdhari)

दुर्गा पूजा पुष्पांजली (Durga Puja Pushpanjali)

ना जी भर के देखा, ना कुछ बात की: भजन (Na Jee Bhar Ke Dekha Naa Kuch Baat Ki)

सोहर: जुग जुग जियसु ललनवा (Sohar: Jug Jug Jiya Su Lalanwa Ke)

पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 24 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 24)

वंदना: ज्ञान का दान ही सबसे बड़ा हैं (Gyan Ka Daan Hi Sabse Bada Hai)

प्रभु! स्वीकारो मेरे परनाम (Prabhu Sweekaro Mere Paranam)

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की - माँ संतोषी भजन (Main Toh Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki)

बाल लीला: राधिका गोरी से बिरज की छोरी से.. (Bal Leela Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se)

तेरे द्वार खड़ा भगवान, भक्त भर..: भजन (Tere Dwaar Khada Bhagawan Bhagat Bhar De Re Jholi)