जबसे बरसाने में आई, मैं बड़ी मस्ती में हूँ! (Jab Se Barsane Me Aayi Main Badi Masti Me Hun)
जबसे बरसाने में आई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा,
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा,
मैं बड़ी मस्ती में प्यारे,
मैं बड़ी मस्ती में प्यारे,
जब से तुम संग लौ लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ॥
छा गई आँखों में दिल में,
बस तेरी दीवानगी, ॥छा गई आँखों...
तू ही तू बस दे दिखाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ, ॥तू ही तू ...
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा,
जब से तुम संग लो लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ॥
॥ जबसे बरसाने में आई...॥
ना तमन्ना दौलतों की,
शोहरतों की लाड़ली, ॥ना तमन्ना...
नाम की करके कमाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ, ॥नाम की...
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा,
जब से तुम संग लो लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ॥
॥ जबसे बरसाने में आई...॥
बांकी चितवन सांवरी,
मन मोहनी सूरत तेरी, ॥बांकी चितवन...
जबसे है दिल में समाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ, ॥जबसे है...
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा,
जब से तुम संग लो लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ॥
॥ जबसे बरसाने में आई...॥
जबसे बरसाने में आई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा,
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा,
मैं बड़ी मस्ती में प्यारे,
मैं बड़ी मस्ती में प्यारे,
जब से तुम संग लौ लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ॥
भजन: ज्योत से ज्योत जगाते चलो.. (Bhajan: Jyot Se Jyot Jagate Chalo)
भजन: हे करुणा मयी राधे, मुझे बस तेरा सहारा है! (Hey Karuna Mayi Radhe Mujhe Bas Tera Sahara Hai)
ॐ श्री विष्णु मंत्र: मङ्गलम् भगवान विष्णुः (Shri Vishnu Mantra)
सब में कोई ना कोई दोष रहा: भजन (Sab Main Koi Na Koi Dosh Raha)
भजन: हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ (Hey Shambhu Baba Mere Bhole Nath)
श्री गौरीनंदन की आरती (Gouri Nandan Ki Aarti)
सकट चौथ पौराणिक व्रत कथा - श्री महादेवजी पार्वती (Sakat Chauth Pauranik Vrat Katha - Shri Mahadev Parvati)
दुर्गा पूजा पुष्पांजली (Durga Puja Pushpanjali)
जय जय शनि देव महाराज: भजन (Aarti Jai Jai Shanidev Maharaj)
वो है जग से बेमिसाल सखी: भजन (Woh Hai Jag Se Bemisal Sakhi)
जिसको नही है बोध, तो गुरु ज्ञान क्या करे (Jisko Nahi Hai Bodh Guru Gyan Kya Kare)
भजन: द्वार पे गुरुदेव के हम आगए (Dwar Pe Gurudev Ke Ham Aagaye)