जबसे बरसाने में आई, मैं बड़ी मस्ती में हूँ! (Jab Se Barsane Me Aayi Main Badi Masti Me Hun)
जबसे बरसाने में आई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा,
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा,
मैं बड़ी मस्ती में प्यारे,
मैं बड़ी मस्ती में प्यारे,
जब से तुम संग लौ लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ॥
छा गई आँखों में दिल में,
बस तेरी दीवानगी, ॥छा गई आँखों...
तू ही तू बस दे दिखाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ, ॥तू ही तू ...
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा,
जब से तुम संग लो लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ॥
॥ जबसे बरसाने में आई...॥
ना तमन्ना दौलतों की,
शोहरतों की लाड़ली, ॥ना तमन्ना...
नाम की करके कमाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ, ॥नाम की...
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा,
जब से तुम संग लो लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ॥
॥ जबसे बरसाने में आई...॥
बांकी चितवन सांवरी,
मन मोहनी सूरत तेरी, ॥बांकी चितवन...
जबसे है दिल में समाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ, ॥जबसे है...
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा,
जब से तुम संग लो लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ॥
॥ जबसे बरसाने में आई...॥
जबसे बरसाने में आई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा,
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा,
मैं बड़ी मस्ती में प्यारे,
मैं बड़ी मस्ती में प्यारे,
जब से तुम संग लौ लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ॥
शिव भजन: पार्वती तेरा भोला, जगत में.. (Parvati Tera Bhola Jagat Me Sabse Nirala Hai)
श्री सूर्य देव - जय जय रविदेव। (Shri Surya Dev - Jai Jai Ravidev)
महादेव शंकर हैं जग से निराले: भजन (Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale)
मैं ढूँढता तुझे था: प्रार्थना (Mai Dhundta Tujhe Tha: Prarthana)
छोटी-छोटी कन्याएं: भजन (Maa Choti Choti Kanyaen)
मैं तो अपने मोहन की प्यारी: भजन (Me Too Apne Mohan Ki Pyari, Sajan Mero Girdhari)
यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ - माँ संतोषी भजन (Yahan Wahan Jahan Tahan)
प्रभु जी तुम संगति सरन तिहारी (Mere Prabhuji Sangati Sharan Tihari)
भजन: मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन.. (Main Nahi Mera Nahi Ye Tan)
श्री उमा महेश्वर स्तोत्रं (Shri Uma Maheswara Stotram)
भजन: जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे (Jo Karte Rahoge Bhajan Dhire Dhire)
हो हो बालाजी मेरा संकट काटो ने - भजन (Ho Ho Balaji Mera Sankat Kato Ne)