तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार: भजन (Tera Ramji Karenge Bera Paar)

राम नाम सोहि जानिये,

जो रमता सकल जहान

घट घट में जो रम रहा,

उसको राम पहचान



तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे ।

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदास मन काहे को करे ।

काहे को करे रे, काहे को करे,

काहे को करे, काहे को करे..



तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे रे ।

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे ।

काहे को करे रे, काहे को करे,

काहे को करे, काहे को करे..



नैया तेरी राम हवाले,

लहर लहर हरि आप सँभाले ।

नैया तेरी राम हवाले,

लहर लहर हरि आप संभालें ।

हरि आप ही उठावे तेरा भार,

उदास मन काहे को करे ॥

॥ तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार...॥



काबू में मँझधार उसी के,

हाथों में पतवार उसी के ।

काबू में मँझधार उसी के,

हाथों में पतवार उसी के ।

तेरी हार भी नहीं है तेरी हार,

उदासी मन काहे को करे ॥

॥ तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार...॥



सहज किनारा मिल जायेगा,

परम सहारा मिल जायेगा ।

सहज किनारा मिल जायेगा,

परम सहारा मिल जायेगा ।

डोरी सौंप के तो देख एक बार,

उदास मन काहे को करे ॥

॥ तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार...॥



तू निर्दोष तुझे क्या डर है,

पग पग पर साथी ईश्वर है ।

तू निर्दोष तुझे क्या डर है,

पग पग पर साथी ईश्वर है ।

जरा भावना से कीजिये पुकार,

उदास मन काहे को करे ॥

॥ तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार...॥



तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे ।

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदास मन काहे को करे ।

काहे को करे रे, काहे को करे,

काहे को करे, काहे को करे..



तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे रे ।

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे ।

गौरी के नंदा गजानन, गौरी के नन्दा: भजन (Gauri Ke Nanda Gajanand Gauri Ke Nanda)

भजन: मुझे राधे नाम सुनाई दे! (Mujhe Radhe Naam Sunai De)

करलो करलो चारो धाम, मिलेंगे कृष्ण, मिलेंगे राम (Karlo Karlo Charo Dham)

शिवाष्ट्कम्: जय शिवशंकर, जय गंगाधर.. पार्वती पति, हर हर शम्भो (Shivashtakam: Jai ShivShankar Jai Gangadhar, Parvati Pati Har Har Shambhu)

आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की (Kunj Bihari Shri Girdhar Krishna Murari)

श्रीदेवीजी की आरती - जगजननी जय! जय! (Shri Deviji Ki Aarti - Jaijanani Jai Jai)

भजन: बोलो राम! मन में राम बसा ले। (Bolo Ram Man Me Ram Basa Le Bhajan)

मुरली बजा के मोहना! (Murli Bajake Mohana Kyon Karliya Kinara)

पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 6 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 6)

नृसिंह आरती ISKCON (Narasimha Aarti ISKCON)

मंत्र: श्री शिव पंचाक्षर स्तोत्र (Shri Shiv Panchakshar Stotram)

अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं। (Ajab Hairan Hoon Bhagawan Tumhen Kaise Rijhaon Main)