अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं। (Ajab Hairan Hoon Bhagawan Tumhen Kaise Rijhaon Main)
अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं।
कोई वस्तु नहीं ऐसी। जिसे सेवा में लाऊं मैं॥
करें किस तौर आवाहन कि तुम मौजूद हो हर जां।
निरादर है बुलाने को। अगर घंटी बजाऊं मैं॥
तुम्हीं हो मूर्ति में भी। तुम्हीं व्यापक हो फूलों में।
भला भगवान पर भगवान को कैसे चढाऊं मैं॥
लगाना भोग कुछ तुमको। यह एक अपमान करना है।
खिलाता है जो सब जग को। उसे कैसे खिलाऊं मैं॥
तुम्हारी ज्योति से रोशन हैं। सूरज। चांद और तारे।
महा अन्धेर है कैसे तुम्हें दीपक दिखाऊं मैं॥
भुजाएं हैं। न गर्दन है। न सीना है न पेशानी।
तुम हो निर्लेप नारायण। कहां चंदन लगाऊँ मैं॥
बड़े नादान है वे जन जो गढ़ते आपकी मूरत।
बनाता है जो सब जग को। उसे कैसे बनाऊँ मैं॥
अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं।
कोई वस्तु नहीं ऐसी। जिसे सेवा में लाऊं मैं॥
अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं।
कोई वस्तु नहीं ऐसी। जिसे सेवा में लाऊं मैं॥
जय जय सुरनायक जन सुखदायक: भजन (Jai Jai Surnayak Jan Sukhdayak Prantpal Bhagvant)
श्रील प्रभुपाद प्रणति (Srila Prabhupada Pranati)
सुन लो चतुर सुजान, निगुरे नहीं रहना (Sunlo Chatur Sujan Nigure Nahi Rehna)
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद (Kuch Nahi Bigadega Tera Hari Sharan Aane Ke Baad)
मंत्र: महामृत्युंजय मंत्र, संजीवनी मंत्र, त्रयंबकम मंत्र (Mahamrityunjay Mantra)
रम गयी माँ मेरे रोम रोम में: भजन (Ram Gayi Maa Mere Rom Rom Main)
बड़ी देर भई नंदलाला: भजन (Badi Der Bhai Nandlala)
श्री शनैश्चर सहस्रनाम वली (Shani Sahastra Namavali)
शरण में आये हैं हम तुम्हारी: भजन (Sharan Mein Aaye Hain Hum Tumhari)
जो भजे हरि को सदा: भजन (Jo Bhaje Hari Ko Sada So Hi Param Pada Pavega)
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे! (Kabhi Fursat Ho To Jagdambe)
चौसठ जोगणी रे भवानी: राजस्थानी भजन (Chausath Jogani Re Bhawani, Dewaliye Ramajay)