अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं। (Ajab Hairan Hoon Bhagawan Tumhen Kaise Rijhaon Main)
अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं।
कोई वस्तु नहीं ऐसी। जिसे सेवा में लाऊं मैं॥
करें किस तौर आवाहन कि तुम मौजूद हो हर जां।
निरादर है बुलाने को। अगर घंटी बजाऊं मैं॥
तुम्हीं हो मूर्ति में भी। तुम्हीं व्यापक हो फूलों में।
भला भगवान पर भगवान को कैसे चढाऊं मैं॥
लगाना भोग कुछ तुमको। यह एक अपमान करना है।
खिलाता है जो सब जग को। उसे कैसे खिलाऊं मैं॥
तुम्हारी ज्योति से रोशन हैं। सूरज। चांद और तारे।
महा अन्धेर है कैसे तुम्हें दीपक दिखाऊं मैं॥
भुजाएं हैं। न गर्दन है। न सीना है न पेशानी।
तुम हो निर्लेप नारायण। कहां चंदन लगाऊँ मैं॥
बड़े नादान है वे जन जो गढ़ते आपकी मूरत।
बनाता है जो सब जग को। उसे कैसे बनाऊँ मैं॥
अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं।
कोई वस्तु नहीं ऐसी। जिसे सेवा में लाऊं मैं॥
अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं।
कोई वस्तु नहीं ऐसी। जिसे सेवा में लाऊं मैं॥
पापांकुशा एकादशी व्रत कथा! (Papankusha Ekadashi Vrat Katha)
भजन: मानो तो मैं गंगा माँ हूँ.. (Mano Toh Main Ganga Maa Hun)
तू प्यार का सागर है (Tu Pyar Ka Sagar Hai)
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो: भजन (Chalo Shiv Shankar Ke Mandir Me Bhakto)
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा! (Radha Dundh Rahi Kisine Mera Shyam Dekha)
तेरे द्वार खड़ा भगवान, भक्त भर..: भजन (Tere Dwaar Khada Bhagawan Bhagat Bhar De Re Jholi)
मैं तो अपने मोहन की प्यारी: भजन (Me Too Apne Mohan Ki Pyari, Sajan Mero Girdhari)
श्री गुरु अष्टकम (Shri Guru Ashtakam)
महा शिवरात्रि पूजन पौराणिक व्रत कथा (Maha Shivaratri Pujan Pauranik Vrat Katha)
भजन: अयोध्या करती है आव्हान.. (Ayodhya Karti Hai Awhan)
रोहिणी शकट भेदन, दशरथ रचित शनि स्तोत्र कथा (Rohini Shakat Bhed Dasharath Rachit Shani Stotr Katha)
माँ सरस्वती अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली (Sarasvati Ashtottara Shatnam Namavali)