अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं। (Ajab Hairan Hoon Bhagawan Tumhen Kaise Rijhaon Main)

अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं।

कोई वस्तु नहीं ऐसी। जिसे सेवा में लाऊं मैं॥



करें किस तौर आवाहन कि तुम मौजूद हो हर जां।

निरादर है बुलाने को। अगर घंटी बजाऊं मैं॥



तुम्हीं हो मूर्ति में भी। तुम्हीं व्यापक हो फूलों में।

भला भगवान पर भगवान को कैसे चढाऊं मैं॥



लगाना भोग कुछ तुमको। यह एक अपमान करना है।

खिलाता है जो सब जग को। उसे कैसे खिलाऊं मैं॥



तुम्हारी ज्योति से रोशन हैं। सूरज। चांद और तारे।

महा अन्धेर है कैसे तुम्हें दीपक दिखाऊं मैं॥



भुजाएं हैं। न गर्दन है। न सीना है न पेशानी।

तुम हो निर्लेप नारायण। कहां चंदन लगाऊँ मैं॥



बड़े नादान है वे जन जो गढ़ते आपकी मूरत।

बनाता है जो सब जग को। उसे कैसे बनाऊँ मैं॥



अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं।

कोई वस्तु नहीं ऐसी। जिसे सेवा में लाऊं मैं॥



अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं।

कोई वस्तु नहीं ऐसी। जिसे सेवा में लाऊं मैं॥

चित्रगुप्त की कथा - यम द्वितीया (Chitragupt Ji Ki Katha - Yam Dwitiya)

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है। (Shri Radhe Govinda Man Bhaj Le Hari Ka Pyara Naam Hai)

राम कहानी सुनो रे राम कहानी: भजन (Ram Kahani Suno Re Ram Kanahi)

भजन: दुनिया बनाने वाले महिमा तेरी निराली। (Bhajan: Duniya Banane Wale Mahima Teri Nirali)

मैं तो ओढली चुनरियाँ थारे नाम री: भजन (Main Too Ohdli Chunariyan Thare Naam Ri)

छठ पूजा: कांच ही बांस के बहंगिया (Chhath: Kanch Hi Bans Ke Bahangiya)

करलो करलो चारो धाम, मिलेंगे कृष्ण, मिलेंगे राम (Karlo Karlo Charo Dham)

ॐ जय कलाधारी हरे - बाबा बालक नाथ आरती (Shri Baba Balaknath Aarti)

आज बिरज में होरी रे रसिया: होली भजन (Aaj Biraj Mein Hori Re Rasiya)

आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की (Kunj Bihari Shri Girdhar Krishna Murari)

जन्माष्टमी भजन: बड़ा नटखट है रे, कृष्ण कन्हैया! (Bada Natkhat Hai Re Krishn Kanhaiya)

माँ तुलसी अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली (Tulsi Ashtottara Shatnam Namavali)