राधिके ले चल परली पार - भजन (Radhike Le Chal Parli Paar)
गलियां चारों बंद हुई,
मिलूं कैसे हरी से जाये ।
ऊंची नीची राह रपटीली,
पाओ नहीं ठहराए ।
सोच सोच पग धरु जतन से,
बार बार डिग जाये ।
अब राधे के सिवा कोई न,
परली पार लागए ।
परली पार लागए,
परली पार लागए,
परली पार लागए ।
राधिके ले चल परली* पार,
राधिके ले चल परली पार
जहाँ विराजे नटवर नागर,
जहाँ विराजे नटवर नागर
नटखट नन्द कुमार...
किशोरी ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
किशोरी ले चल परली पार,
श्यामा चल परली पार
गुण अवगुण सब उनको अर्पण,
पाप पुन्य सब उनको समर्पण
मैं उनके चरनन की दासी,
मैं उनके चरनन की दासी
वो है प्राण आधार...
किशोरी ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
किशोरी ले चल परली पार,
श्यामा चल परली पार
उनसे आस लगा बैठी हूँ,
लज्जा शील गवा बैठी हूँ
सवरिया मैं तेरी रागनी,
सवरिया मैं तेरी रागनी
तू मेरा मल्हार...
किशोरी ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
किशोरी ले चल परली पार,
श्यामा चल परली पार
तेरे सिवा कुछ चाह नहीं है,
कोई सूझती राह नहीं है
मेरे प्रीतम मेरे मांझी,
मेरे प्रीतम मेरे मांझी
सुनए करुण पुकार...
किशोरी ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
किशोरी ले चल परली पार,
श्यामा चल परली पार
आनदं धन यहाँ बरस रहा है,
पत्ता पत्ता हरस रहा है
बहुत हुई अब हार गई मैं,
बहुत हुई अब हार गई मैं
पड़ी पड़ी मझधार...
किशोरी ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
किशोरी ले चल परली पार,
श्यामा चल परली पार
राधिके ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
जहाँ विराजे नटवर नागर,
जहाँ विराजे नटवर नागर
नटखट नन्द कुमार...
किशोरी ले चल परली पार,
राधिके ले चल परली पार
किशोरी ले चल परली पार,
श्यामा चल परली पार
* परली: दूसरी छोर (other side of river)
श्री बालाजी आरती, ॐ जय हनुमत वीरा (Shri Balaji Ki Aarti, Om Jai Hanumat Veera)
स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम: शब्द कीर्तन (Swasa Di Mala Nal Simaran Main Tera Nam)
तुम बिन मोरी कौन खबर ले गोवर्धन गिरधारी: श्री कृष्ण भजन (Tum Bin Mori Kaun Khabar Le Govardhan Girdhari)
अपरा / अचला एकादशी व्रत कथा (Apara / Achala Ekadashi Vrat Katha)
भजन: दिया थाली बिच जलता है.. (Diya Thali Vich Jalta Hai)
आरती श्री भगवद् गीता (Aarti Shri Bhagwat Geeta)
भजन: बाँधा था द्रौपदी ने तुम्हे (Bandha Tha Draupadi Ne Tumhe Char Taar Main)
॥दारिद्र्य दहन शिवस्तोत्रं॥ (Daridraya Dahana Shiv Stotram)
माँ अन्नपूर्णा की आरती (Maa Annapurna Ji Ki Aarti)
भजन: यह तो प्रेम की बात है उधो! (Bhajan: Ye Too Prem Ki Baat Hai Udho)
पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 14 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 14)
प्रभुजी मोरे अवगुण चित ना धरो (Prabhuji More Avgun Chit Naa Dharo)