मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान! (Milta Hai Sachha Sukh Keval Bhagwan Tere Charno Me)
मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान् तुम्हारे चरणों में।
यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
चाहे बैरी सब संसार बने, चाहे जीवन मुझ पर भार बने।
चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
॥ मिलता है सच्चा सुख केवल...॥
चाहे अग्नि में मुझे जलना हो, चाहे काटों पे मुझे चलना हो।
चाहे छोडके देश निकलना हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
॥ मिलता है सच्चा सुख केवल...॥
चाहे संकट ने मुझे घेरा हो, चाहे चारों ओर अँधेरा हो।
पर मन नहीं डग मग मेरा हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
॥ मिलता है सच्चा सुख केवल...॥
जिव्हा पर तेरा नाम रहे, तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे।
तेरी याद तो आठों याम रहे, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान् तुम्हारे चरणों में।
यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
यशोमती नन्दन बृजबर नागर: भजन (Yashomati Nandan Brijwar Nagar)
मेरे राम मेरे घर आएंगे, आएंगे प्रभु आएंगे: भजन (Mere Ram Mere Ghar Ayenge Ayenge Prabhu Ayenge)
श्री कृष्ण भजन (Shri Krishna Ke Bhajan)
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो (Nagri Ho Ayodhya Si, Raghukul Sa Gharana Ho)
गंगा के खड़े किनारे, भगवान् मांग रहे नैया: भजन (Ganga Ke Khade Kinare Bhagwan Mang Rahe Naiya)
भजन: भगतो को दर्शन दे गयी रे (Bhagton Ko Darshan De Gayi Re Ek Choti Si Kanya)
जगन्नाथ मंगल आरती (Jagannath Mangal Aarti)
एकादशी माता की आरती (Ekadashi Mata Ki Aarti)
संकटा माता व्रत कथा (Sankata Mata Vrat Katha)
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ। (Dena Ho To Dijiye Janam Janam Ka Sath)
श्री राधिका स्तव - राधे जय जय माधव दयिते (Radhika Stava - Radhe Jai Jai Madhav Dayite)
आली री मोहे लागे वृन्दावन नीको: भजन (Aali Ri Mohe Lage Vrindavan Neeko)