मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान! (Milta Hai Sachha Sukh Keval Bhagwan Tere Charno Me)

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान् तुम्हारे चरणों में।

यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥



चाहे बैरी सब संसार बने, चाहे जीवन मुझ पर भार बने।

चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

॥ मिलता है सच्चा सुख केवल...॥



चाहे अग्नि में मुझे जलना हो, चाहे काटों पे मुझे चलना हो।

चाहे छोडके देश निकलना हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

॥ मिलता है सच्चा सुख केवल...॥



चाहे संकट ने मुझे घेरा हो, चाहे चारों ओर अँधेरा हो।

पर मन नहीं डग मग मेरा हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

॥ मिलता है सच्चा सुख केवल...॥



जिव्हा पर तेरा नाम रहे, तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे।

तेरी याद तो आठों याम रहे, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥



मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान् तुम्हारे चरणों में।

यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

हो लाल मेरी पत रखियो बला - दमादम मस्त कलन्दर: भजन (O Lal Meri Pat Rakhiyo Bala Duma Dum Mast Kalandar)

कैसी यह देर लगाई दुर्गे... (Kaisi Yeh Der Lagayi Durge)

जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया.. (Jail Main Prakate Krishn Kanhaiya)

सजा दो घर को गुलशन सा: भजन (Sajado Ghar Ko Gulshan Sa)

तुम बिन मोरी कौन खबर ले गोवर्धन गिरधारी: श्री कृष्ण भजन (Tum Bin Mori Kaun Khabar Le Govardhan Girdhari)

अम्बे तू है जगदम्बे काली: माँ दुर्गा, माँ काली आरती (Maa Durga Maa Kali Aarti)

गंगा के खड़े किनारे, भगवान् मांग रहे नैया: भजन (Ganga Ke Khade Kinare Bhagwan Mang Rahe Naiya)

श्री सूर्य देव - ऊँ जय सूर्य भगवान (Shri Surya Dev Om Jai Surya Bhagwan)

अभयदान दीजै दयालु प्रभु (Abhaydan Deejai Dayalu Prabhu Shiv Aarti)

श्री शङ्कराचार्य कृतं - शिव स्वर्णमाला स्तुति (Shiv Swarnamala Stuti)

इंदिरा एकादशी व्रत कथा (Indira Ekadashi Vrat Katha)

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे.. भजन (Vaishnav Jan To Tene Kahiye Je)