मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान! (Milta Hai Sachha Sukh Keval Bhagwan Tere Charno Me)

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान् तुम्हारे चरणों में।

यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥



चाहे बैरी सब संसार बने, चाहे जीवन मुझ पर भार बने।

चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

॥ मिलता है सच्चा सुख केवल...॥



चाहे अग्नि में मुझे जलना हो, चाहे काटों पे मुझे चलना हो।

चाहे छोडके देश निकलना हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

॥ मिलता है सच्चा सुख केवल...॥



चाहे संकट ने मुझे घेरा हो, चाहे चारों ओर अँधेरा हो।

पर मन नहीं डग मग मेरा हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

॥ मिलता है सच्चा सुख केवल...॥



जिव्हा पर तेरा नाम रहे, तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे।

तेरी याद तो आठों याम रहे, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥



मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान् तुम्हारे चरणों में।

यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥

गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है! (Gajanand Maharaj Padharo Kirtan Ki Taiyari Hai)

आओ यशोदा के लाल: भजन (Aao Yashoda Ke Laal)

जग में सुन्दर है दो नाम... (Jag Main Sundar Hain Do Naam)

भजन: छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना! (Bhajan: Cham Cham Nache Dekho Veer Hanumana)

माँ शारदे! हम तो हैं बालक तेरे: भजन (Maa Sharde Ham To Balak Hain Tere)

भगवान राम के राजतिलक में निमंत्रण से छूटे भगवान चित्रगुप्त (Ram Ke Rajtilak Me Nimantran Se Chhute Bhagwan Chitragupt)

भजन: मेरो मॅन लग्यॉ बरसाने मे (Mero Man Lagyo Barsane Mei Jaha Viraje Radharani)

भजन: तुम से लागी लगन.. पारस प्यारा (Tumse Lagi Lagan Le Lo Apni Sharan Paras Pyara)

कब दर्शन देंगे राम परम हितकारी: भजन (Kab Darshan Denge Ram Param Hitkari)

संकटनाशन गणेश स्तोत्र - प्रणम्यं शिरसा देव गौरीपुत्रं विनायकम (Shri Sankat Nashan Ganesh Stotra)

छठ पूजा: कांच ही बांस के बहंगिया (Chhath: Kanch Hi Bans Ke Bahangiya)

पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 27 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 27)