मन की मुरादें, पूरी कर माँ: भजन (Mann Mi Muraden Poori Kar Maa)

मन की मुरादें, पूरी कर माँ,

दर्शन करने को मैं तो आउंगी ।

तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,

हलवे का भोग मैं लगाउंगी ।




तू है दाती दान देदे,


मुझ को अपना जान कर ।


भर दे मेरी झोली खाली,


दाग लगे ना तेरी शान पर ।


सवा रुपया और नारीयल,


मैं तेरी भेंट चढ़ाउंगी ॥



मन की मुरादें, पूरी कर माँ,

दर्शन करने को मैं तो आउंगी ।

तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,

हलवे का भोग मैं लगाउंगी ।




छोटी छोटी कन्याओं को,


भोग लगाऊं भक्ति भाव से ।


तेरा जगराता कराऊं,


मैं तो बड़े चाव से ।


लाल द्वजा लेकर के माता,


तेरे भवन पे लहराउंगी ॥



मन की मुरादें, पूरी कर माँ,

दर्शन करने को मैं तो आउंगी ।

तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,

हलवे का भोग मैं लगाउंगी ।




महिमा तेरी बड़ी निराली,


पार न कोई पाया है ।


मैंने सुना है, ब्रह्मा, विष्णु शिव ने,


तेरा गुण गाया है ।


मेरी औकात क्या है,


तेरी माँ बात क्या है,


कैसे तुझ को भुलाउंगी ॥



मन की मुरादें, पूरी कर माँ,

दर्शन करने को मैं तो आउंगी ।

तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,

हलवे का भोग मैं लगाउंगी ।




लाल चोला लाल चुनरी,


लाल तेरे लाल हैं ।


तेरी जिस पर हो दया माँ,


वो तो मालामाल है ।


श्यामसुंदर और लक्खा बालक हैं तेरे,


उनको भी संग मैं लाउंगी ॥



मन की मुरादें, पूरी कर माँ,

दर्शन करने को मैं तो आउंगी ।

तेरा दीदार होगा, मेरा उद्धार होगा,

हलवे का भोग मैं लगाउंगी ।

अनमोल तेरा जीवन, यूँ ही गँवा रहा है: भजन (Anmol Tera Jeevan Yuhi Ganwa Raha Hai)

नाम त्रय अस्त्र मन्त्र (Nama Traya Astra Mantra)

मुरली बजा के मोहना! (Murli Bajake Mohana Kyon Karliya Kinara)

श्री कुबेर अष्टोत्तर शतनामावली - 108 नाम (Shri Kuber Ashtottara Shatanamavali - 108 Names)

सज रही मेरी अम्बे मैया - माता भजन (Saj Rahi Meri Ambe Maiya Sunahare Gote Mein)

श्री गणेश मंत्र - गजाननं भूत गणादि सेवितं! (Shri Ganesh Mantr: Gajananam Bhoota Ganadhi Sevitam)

श्री गुरु अष्टकम (Shri Guru Ashtakam)

अन्नपूर्णा स्तोत्रम् - नित्यानन्दकरी वराभयकरी (Annapoorna Stotram - Nitya-nanda Karee Vara Abhaya Karee)

प्रेरक कथा: श‌िव के साथ ये 4 चीजें जरुर दिखेंगी! (Shiv Ke Sath Ye 4 Cheejen Jarur Dikhengi)

आनंद ही आनंद बरस रहा: भजन (Aanand Hi Aanand Baras Raha)

राम के दुलारे, माता जानकी के प्यारे: भजन (Ram Ke Dulare, Mata Janki Ke Pyare)

भजन: कुमार मैने देखे, सुंदर सखी दो कुमार! (Bhajan: Kumar Maine Dekhe, Sundar Sakhi Do Kumar)