मै हूँ बेटी तू है माता: भजन (Main Hoon Beti Tu Hai Mata)
नवदुर्गा, दुर्गा पूजा, नवरात्रि, नवरात्रे, नवरात्रि, माता की चौकी, देवी जागरण, जगराता, शुक्रवार दुर्गा तथा अष्टमी के शुभ अवसर पर गाये जाने वाला प्रसिद्ध व लोकप्रिय भजन। यह भजन प्रारंभिक दौर मे गायिका
अनुराधा पौडवाल
द्वारा गाया गया है।
मै हूँ बेटी तू है माता,
ये है जनम-जनम का नाता ।
मै हूँ बेटी तू है माता,
ये है जनम-जनम का नाता ।
माता रानियें तुझे मैं बुलाने आई हूँ,
मैं बातें कुछ सुनने सुनाने आई हूँ ।
मै हूँ बेटी तू है माता,
ये है जनम-जनम का नाता ।
बच्चो से माँ रोज़ रोज़ रूठा न करो,
मेरे विश्वास को माँ झूठा न करो ।
छोडो गुस्से गीले सब,
माँ लगा लो गले अब ।
तेरी ममता की डोर को हिलाने आई हूँ,
मैं बातें कुछ सुनने सुनाने आई हूँ ।
मै हूँ बेटी तू है माता,
ये है जनम-जनम का नाता ।
आस्था का और न इम्तिहान लो,
निर्दोष विनय मेरी अब मान लो ।
पूरी कर भी दो आस,
माँ बिठा लो अपने पास ।
सच्ची श्रद्धा का भोग मैं लगाने आई हूँ,
मैं बातें कुछ सुनने सुनाने आई हूँ ।
मै हूँ बेटी तू है माता,
ये है जनम-जनम का नाता ।
मूर्ति में होती न अगर आत्मा,
धरना भक्त कैसे पता परमात्मा ।
नहीं मूक तू पाशा तेरी पिंडी में है प्राण,
सारी दुनिया को ये दिखलाने आई हूँ ।
मैं बातें कुछ सुनने सुनाने आई हूँ ।
मै हूँ बेटी तू है माता,
ये है जनम-जनम का नाता ।
अम्बे रानियें मैं तुझको बुलाने आई हूँ
मैं बातें कुछ सुनने सुनाने आई हूँ ।
ऋण विमोचन नृसिंह स्तोत्रम् (Rina Vimochana Nrisimha Stotram)
मंत्र: श्री शिव पंचाक्षर स्तोत्र (Shri Shiv Panchakshar Stotram)
जन्माष्टमी भजन: नन्द के आनंद भयो (Nand Ke Anand Bhayo)
भजन: अयोध्या करती है आव्हान.. (Ayodhya Karti Hai Awhan)
भजन: ओ गंगा तुम, गंगा बहती हो क्यूँ? (Bhajan: Ganga Behti Ho Kiyon)
श्री राम भजन (Shri Ram Bhajan)
भजन: भगतो को दर्शन दे गयी रे (Bhagton Ko Darshan De Gayi Re Ek Choti Si Kanya)
श्री बालाजी आरती, ॐ जय हनुमत वीरा (Shri Balaji Ki Aarti, Om Jai Hanumat Veera)
अहोई अष्टमी और राधाकुण्ड से जुड़ी कथा (Ahoi Ashtami And Radhakund Katha)
भजन: म्हाने जाम्भोजी दीयो उपदेश (Mhane Jambhoji Diyo Upadesh)
ना जी भर के देखा, ना कुछ बात की: भजन (Na Jee Bhar Ke Dekha Naa Kuch Baat Ki)
श्री शीतलाष्टक स्तोत्र (Shri Sheetla Ashtakam)