कहा प्रभु से बिगड़ता क्या: भजन (Kaha Prabhu Se Bigadta Kya)

कहा प्रभु से बिगड़ता क्या,

मेरी बिगड़ी बनाने में



मजा क्या आ रहा तुमको,

मुझे दर दर घूमाने में



वे बोले क्यों मेरे पीछे,

पड़ा तू रोज रहता है,



मैं बोला, दूसरा कोई

और बता दो जमाने में



वे बोले कि हजारों हैं,

करूंगा कृपा किस किस पर



मैं बोला साफ ही कह हो,

बचा कुछ नहीं खजाने में



वे बोले होश में बोलो,

नहीं तो रूठ जाऊँगा,



मैं बोला हो बड़े माहिर,

जल्दी रूठ जाने में



कहीं कुछ साधना की है,

वो बोले तो कहा मैंने



सुना है रीझ जाते हो

फकत आंसू बहाने में



वे बोले मेरी मर्जी है

करूंगा जो भी चाहूंगा



मैं बोला कर दो परिवर्तन,

करूणानिधि कहाने में



वे बोले करुणा दया न होती

तो जन राजेश न होते



मैं बोला हर्ज फिर क्या है,

मुझे मुख छवि दिखाने में



कहा प्रभु से बिगड़ता क्या,

मेरी बिगड़ी बनाने में

पापमोचनी एकादशी व्रत कथा (Papmochani Ekadashi Vrat Katha)

राम ही पार लगावेंगे: भजन (Ram Hi Paar Lagavenge)

सुबह सुबह ले शिव का नाम: भजन (Subah Subah Le Shiv Ka Naam)

भजन: हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ (Hey Shambhu Baba Mere Bhole Nath)

भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए! (Bhabhuti Ramaye Baba Bholenath Aaye)

छोटी-छोटी कन्याएं: भजन (Maa Choti Choti Kanyaen)

दुनिया मे देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना (Duniya Me Dev Hazaro Hai Bajrangbali Ka Kya Kahna)

भजन: बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया (Brindavan Ka Krishan Kanhaiya Sabki Aankhon Ka Tara)

ठुमक चलत रामचंद्र, बाजत पैंजनियां: भजन (Thumak Chalat Ramchandra)

श्री गौ अष्टोत्तर नामावलि - गौ माता के 108 नाम (Gau Mata Ke 108 Naam)

अथ दुर्गाद्वात्रिंशन्नाममाला - श्री दुर्गा द्वात्रिंशत नाम माला (Shri Durga Dwatrinshat Nam Mala)

आरती: श्री गणेश - शेंदुर लाल चढ़ायो (Shri Ganesh Shendur Laal Chadhayo)