मन लेके आया, माता रानी के भवन में: भजन (Bhajan: Man Leke Aaya Mata Rani Ke Bhawan Me)

मन लेके आया,

माता रानी के भवन में

बड़ा सुख पाया,

बड़ा सुख पाया,

माती रानी के भवन में ।

॥ मन लेके आया...॥



जय जय माँ, अम्बे माँ,

जय जय माँ, जगदम्बे माँ

जय जय माँ, अम्बे माँ,

जय जय माँ, जगदम्बे माँ



मैं जानू वैष्णव माता,

तेरे ऊँचे भवन की माया,

भैरव पर क्रोध में आके,

माँ तूने त्रिशूल उठाया ।

वो पर्बत जहां पे तूने,

शक्ति का रूप दिखाया,

भक्तो ने वहीँ पे मैया,

तेरे नाम का भवन बनाया ॥

बड़ा सुख पाया,

बड़ा सुख पाया,

माती रानी के भवन में ।

॥ मन लेके आया...॥

॥ जय जय माँ, अम्बे माँ...॥



तेरे तेज ने ज्वाला मैया,

जब उजियारा फैलाया,

शाह अकबर नंगे पैरों,

तेरे दरबार में आया ।

तेरी जगमग ज्योत के आगे,

श्रद्धा से शीश झुकाया,

तेरे भवन की शोभा देखी,

सोने का क्षत्र चढ़ाया ॥

बड़ा सुख पाया, बड़ा सुख पाया,

माती रानी के भवन में ।

॥ मन लेके आया...॥

॥ जय जय माँ, अम्बे माँ...॥



हे चिंतपूर्णी माता,

तेरी महिमा सबसे न्यारी,

दिए भाईदास को दर्शन,

तू भक्तो की है प्यारी ।

जो करे माँ तेरा चिंतन,

तू चिंता हर दे सारी,

तेरे भवन से झोली भरके,

जाते हैं सभी पुजारी ॥

बड़ा सुख पाया,

बड़ा सुख पाया,

माती रानी के भवन में ।

॥ मन लेके आया...॥

॥ जय जय माँ, अम्बे माँ...॥



माँ नैना देवी तूने,

यह नाम भगत से पाया,

नैना गुज्जर को तूने,

सपने में दरश दिखाया ।

आदेश पे तेरे उसने,

तेरा मंदिर बनवाया,

जीवन भर बैठ भवन में,

माँ तेरा ही गुण गया ॥

बड़ा सुख पाया,

बड़ा सुख पाया,

माती रानी के भवन में ।



मन लेके आया,

माता रानी के भवन में

बड़ा सुख पाया,

बड़ा सुख पाया,

माती रानी के भवन में ।



जय जय माँ, अम्बे माँ,

जय जय माँ, जगदम्बे माँ

जय जय माँ, अम्बे माँ,

जय जय माँ, जगदम्बे माँ

ऐसे मेरे मन में विराजिये: भजन (Aaise Mere Maan Main Virajiye)

नाग पंचमी पौराणिक कथा! (Nag Panchami Pauranik Katha)

गंगा के खड़े किनारे, भगवान् मांग रहे नैया: भजन (Ganga Ke Khade Kinare Bhagwan Mang Rahe Naiya)

भजन: अमृत बेला गया आलसी सो रहा बन आभागा ! (Bhajan: Amrit Bela Geya Aalasi So Raha Ban Aabhaga)

आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी: भजन (Aapne Apna Banaya Meharbani Aapki)

योगिनी एकादशी व्रत कथा! (Yogini Ekadashi Vrat Katha)

करवा चौथ व्रत कथा: द्रौपदी को श्री कृष्ण ने सुनाई कथा! (Karwa Chauth Vrat Katha)

भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए! (Bhabhuti Ramaye Baba Bholenath Aaye)

श्री गायत्री माता की आरती (Gayatri Mata Ki Aarti)

प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना: भजन (Prabhu Humpe Daya Karna)

अयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना: भजन (Ayodhya Nath Se Jakar Pawansut Hal Kah Dena )

सोहर: जुग जुग जियसु ललनवा (Sohar: Jug Jug Jiya Su Lalanwa Ke)