हिम्मत ना हारिए, प्रभु ना बिसारिए: भजन (Himmat Na Hariye, Prabhu Na Bisraiye)
हिम्मत ना हारिए,
प्रभु ना बिसारिए ।
हँसते मुस्कुराते हुये,
जिंदगी गुजारिए ॥
काम ऐसे कीजिये कि,
जिनसे हो सब का भला ।
बातें ऐसे कीजिये,
जिमनें हो अमृत भरा ।
मीठी बोली बोल सबको,
प्रेम से पुकारिए ।
कड़वे बोल बोलके ना,
जिंदगी बिगाड़िए ॥
अच्छे कर्म करते हुये,
दुःख भी अगर पा रहे ।
पिछले पाप कर्मों का,
भुगतान वो भुगता रहे ।
सद्गुरु की भक्ति करके,
पाप को मिटाइए ।
गल्तियों से बचते हुये,
साधना बढ़ाइए ॥
हिम्मत ना हारिए,
प्रभु ना बिसारिए ।
हँसते मुस्कुराते हुये,
जिंदगी गुजारिए ॥
हृदय की किताब पर,
ये बात लिख लीजिए ।
बनके सच्चे भक्त सच्चे,
दिल से अमल कीजिये ।
करके अमल बनके कमल,
तरिए और तारिए ।
जग में जगमगाती हुई,
जिंदगी गुजारिए ॥
हिम्मत ना हारिए,
प्रभु ना बिसारिए ।
हँसते मुस्कुराते हुये,
जिंदगी गुजारिए ॥
मुश्किलों मुसीबतों का,
करना है जो खात्मा ।
हर समय कहना तेरा,
शुक्र है परमात्मा ।
फरियादें करके अपना,
हाल ना बिगाड़िए ।
जैसे प्रभु राखें वैसे,
जिंदगी गुजारिए ॥
हिम्मत ना हारिए,
प्रभु ना बिसारिए ।
हँसते मुस्कुराते हुये,
जिंदगी गुजारिए ॥
रम गयी माँ मेरे रोम रोम में: भजन (Ram Gayi Maa Mere Rom Rom Main)
राम कहानी सुनो रे राम कहानी: भजन (Ram Kahani Suno Re Ram Kanahi)
ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया, बिना तुम्हारे.. (Ae Murliwale Mere Kanhaiya, Bina Tumhare Tadap Rahe Hain)
महेश वंदना: किस विधि वंदन करू तिहारो (Kis Vidhi Vandan Karun Tiharo Aughardani)
भजन: मैं तो संग जाऊं बनवास, स्वामी.. (Bhajan: Main Too Sang Jaun Banwas)
भजन: शिव उठत, शिव चलत, शिव शाम-भोर है। (Shiv Uthat Shiv Chalat Shiv Sham Bhor Hai)
लड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा.. (Laddu Gopal Mera Chota Sa Hai Lalaa)
भजन: मुखड़ा देख ले प्राणी, जरा दर्पण में (Mukhda Dekh Le Prani, Jara Darpan Main)
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी: भजन (Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani)
आरती: श्री बाल कृष्ण जी (Aarti: Shri Bal Krishna Ki Keejen)
भजन: आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया (Aaj Mithila Nagariya Nihar Sakhiya)
चरण कमल तेरे धोए धोए पीवां: शब्द कीर्तन (Charan Kamal Tere Dhoye Dhoye Peevan)