हिम्मत ना हारिए, प्रभु ना बिसारिए: भजन (Himmat Na Hariye, Prabhu Na Bisraiye)
हिम्मत ना हारिए,
प्रभु ना बिसारिए ।
हँसते मुस्कुराते हुये,
जिंदगी गुजारिए ॥
काम ऐसे कीजिये कि,
जिनसे हो सब का भला ।
बातें ऐसे कीजिये,
जिमनें हो अमृत भरा ।
मीठी बोली बोल सबको,
प्रेम से पुकारिए ।
कड़वे बोल बोलके ना,
जिंदगी बिगाड़िए ॥
अच्छे कर्म करते हुये,
दुःख भी अगर पा रहे ।
पिछले पाप कर्मों का,
भुगतान वो भुगता रहे ।
सद्गुरु की भक्ति करके,
पाप को मिटाइए ।
गल्तियों से बचते हुये,
साधना बढ़ाइए ॥
हिम्मत ना हारिए,
प्रभु ना बिसारिए ।
हँसते मुस्कुराते हुये,
जिंदगी गुजारिए ॥
हृदय की किताब पर,
ये बात लिख लीजिए ।
बनके सच्चे भक्त सच्चे,
दिल से अमल कीजिये ।
करके अमल बनके कमल,
तरिए और तारिए ।
जग में जगमगाती हुई,
जिंदगी गुजारिए ॥
हिम्मत ना हारिए,
प्रभु ना बिसारिए ।
हँसते मुस्कुराते हुये,
जिंदगी गुजारिए ॥
मुश्किलों मुसीबतों का,
करना है जो खात्मा ।
हर समय कहना तेरा,
शुक्र है परमात्मा ।
फरियादें करके अपना,
हाल ना बिगाड़िए ।
जैसे प्रभु राखें वैसे,
जिंदगी गुजारिए ॥
हिम्मत ना हारिए,
प्रभु ना बिसारिए ।
हँसते मुस्कुराते हुये,
जिंदगी गुजारिए ॥
श्रीहनुमत् पञ्चरत्नम् (Shri Hanumat Pancharatnam)
अभयदान दीजै दयालु प्रभु (Abhaydan Deejai Dayalu Prabhu Shiv Aarti)
हमारे हैं श्री गुरुदेव, हमें किस बात की चिंता (Hamare Hain Shri Gurudev Humen Kis Bat Ki Chinta)
श्री सत्यनारायण कथा - प्रथम अध्याय (Shri Satyanarayan Katha Pratham Adhyay)
वीरो के भी शिरोमणि, हनुमान जब चले: भजन (Veeron Ke Shiromani, Hanuman Jab Chale)
भजन: घर आये राम लखन और सीता (Ghar Aaye Ram Lakhan Aur Sita)
भजन: तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे (Tera Kisne Kiya Shringar Sanware)
ॐ जय जगदीश हरे आरती (Aarti: Om Jai Jagdish Hare)
पंच परमेष्ठी आरती (Panch Parmeshthi Aarti)
भजन: करदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार (Kardo Kardo Beda Paar Radhe Albeli Sarkar)
सकट चौथ पौराणिक व्रत कथा - श्री महादेवजी पार्वती (Sakat Chauth Pauranik Vrat Katha - Shri Mahadev Parvati)
तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार: भजन (Teri Mand Mand Mushakniya Pe Balihar)