श्री गौ अष्टोत्तर नामावलि - गौ माता के 108 नाम (Gau Mata Ke 108 Naam)

ॐ कपिला नमः ।

ॐ गौतमी नमः ।

ॐ सुरभी नमः ।

ॐ गौमती नमः ।

ॐ नंदनी नमः ।

ॐ श्यामा नमः ।

ॐ वैष्णवी नमः ।

ॐ मंगला नमः ।

ॐ सर्वदेव वासिनी नमः ।

ॐ महादेवी नमः ॥10॥



ॐ सिंधु अवतरणी नमः ।

ॐ सरस्वती नमः ।

ॐ त्रिवेणी नमः ।

ॐ लक्ष्मी नमः ।

ॐ गौरी नमः ।

ॐ वैदेही नमः ।

ॐ अन्नपूर्णा नमः ।

ॐ कौशल्या नमः ।

ॐ देवकी नमः ।

ॐ गोपालिनी नमः ॥20॥



ॐ कामधेनु नमः ।

ॐ आदिति नमः ।

ॐ माहेश्वरी नमः ।

ॐ गोदावरी नमः ।

ॐ जगदम्बा नमः ।

ॐ वैजयंती नमः ।

ॐ रेवती नमः ।

ॐ सती नमः ।

ॐ भारती नमः ।

ॐ त्रिविद्या नमः ॥30॥



ॐ गंगा नमः ।

ॐ यमुना नमः ।

ॐ कृष्णा नमः ।

ॐ राधा नमः ।

ॐ मोक्षदा नमः ।

ॐ उतरा नमः ।

ॐ अवधा नमः ।

ॐ ब्रजेश्वरी नमः ।

ॐ गोपेश्वरी नमः ।

ॐ कल्याणी नमः ॥40॥



ॐ करुणा नमः ।

ॐ विजया नमः ।

ॐ ज्ञानेश्वरी नमः ।

ॐ कालिंदी नमः ।

ॐ प्रकृति नमः ।

ॐ अरुंधति नमः ।

ॐ वृंदा नमः ।

ॐ गिरिजा नमः ।

ॐ मनहोरणी नमः ।

ॐ संध्या नमः ॥50॥



ॐ ललिता नमः ।

ॐ रश्मि नमः ।

ॐ ज्वाला नमः ।

ॐ तुलसी नमः ।

ॐ मल्लिका नमः ।

ॐ कमला नमः ।

ॐ योगेश्वरी नमः ।

ॐ नारायणी नमः ।

ॐ शिवा नमः ।

ॐ गीता नमः ॥60॥



ॐ नवनीता नमः ।

ॐ अमृता अमरो नमः ।

ॐ स्वाहा नमः ।

ॐ धंनजया नमः ।

ॐ ओमकारेश्वरी नमः ।

ॐ सिद्धिश्वरी नमः ।

ॐ निधि नमः ।

ॐ ऋद्धिश्वरी नमः ।

ॐ रोहिणी नमः ।

ॐ दुर्गा नमः ॥70॥



ॐ दूर्वा नमः ।

ॐ शुभमा नमः ।

ॐ रमा नमः ।

ॐ मोहनेश्वरी नमः ।

ॐ पवित्रा नमः ।

ॐ शताक्षी नमः ।

ॐ परिक्रमा नमः ।

ॐ पितरेश्वरी नमः ।

ॐ हरसिद्धि नमः ।

ॐ मणि नमः ॥80॥



ॐ अंजना नमः ।

ॐ धरणी नमः ।

ॐ विंध्या नमः ।

ॐ नवधा नमः ।

ॐ वारुणी नमः ।

ॐ सुवर्णा नमः ।

ॐ रजता नमः ।

ॐ यशस्वनि नमः ।

ॐ देवेश्वरी नमः ।

ॐ ऋषभा नमः ॥90॥



ॐ पावनी नमः ।

ॐ सुप्रभा नमः ।

ॐ वागेश्वरी नमः ।

ॐ मनसा नमः ।

ॐ शाण्डिली नमः ।

ॐ वेणी नमः ।

ॐ गरुडा नमः ।

ॐ त्रिकुटा नमः ।

ॐ औषधा नमः ।

ॐ कालांगि नमः ॥100॥



ॐ शीतला नमः ।

ॐ गायत्री नमः ।

ॐ कश्यपा नमः ।

ॐ कृतिका नमः ।

ॐ पूर्णा नमः ।

ॐ तृप्ता नमः ।

ॐ भक्ति नमः ।

ॐ त्वरिता नमः ॥108॥

दुनिया बावलियों बतलावे.. श्री श्याम भजन (Duniyan Bawaliyon Batlawe)

भजन: बाल गोपाला, प्यारे मुरारी मोरे नन्द लाला! (Bhajan: Baal Gopala Pyare Murari More Nandlala)

हे रोम रोम मे बसने वाले राम! (Hey Rom Rom Main Basne Wale Ram)

भजन: आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा। (Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara)

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो... (Hamare Sath Shri Raghunath Too Kis Baat Ki Chinta)

पकड़ लो बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे: भजन (Pakadlo Bah Raghurai, Nahi Too Doob Jayenge)

भजन: तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे (Tera Kisne Kiya Shringar Sanware)

श्री सिद्धिविनायक गणेश भजन (Shri Siddhivinayak Ganesh Bhajan)

श्री सत्यनारायण कथा - पंचम अध्याय (Shri Satyanarayan Katha Pancham Adhyay)

कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे! (Kabhi Fursat Ho To Jagdambe)

बारिशों की छम छम में - नवरात्रि भजन (Barisho Ki Cham Cham Mein)

अनमोल तेरा जीवन, यूँ ही गँवा रहा है: भजन (Anmol Tera Jeevan Yuhi Ganwa Raha Hai)