उनकी रेहमत का झूमर सजा है: भजन (Unki Rehmat Ka Jhoomar Saja Hai)
उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥
मेरी झोली भी सरकार भर दो,
अपने सब की झोली भरी है,
अपनी महफिल से भेजो न खाली,
अपने सबकी झोली भरी है ॥
उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥
मुझको महसूस यह हो रहा है,
तेरी महफिल में करुणा भरी है,
अपनी महफिल में करुना भरसा दो,
कमलीवाले की महफिल सजी है ॥
उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥
तुमे अपना समजने मैं आया,
मांगने को तो दुनिया पड़ी है,
मुझे अपना समज के दया कर,
तेरी महफिल में करुना भरी है ॥
उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥
तेरे दर से ना कोई खाली,
अपने सब की झोली भरी है,
मेरी झोली भी सरकार भर दो
अपने सब की झोली भरी है ॥
उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥
श्याम राधे राधे, घनश्याम राधे राधे ।
श्याम राधे राधे, घनश्याम राधे राधे ।
श्याम राधे राधे, घनश्याम राधे राधे ।
कुंज मे विराजे, घनश्याम राधे राधे ।
कुंज मे विराजे, घनश्याम राधे राधे ।
कुंज मे विराजे, घनश्याम राधे राधे ।
श्री वृंदावन, राधे राधे ।
श्री वृंदावन, राधे राधे ।
श्री वृंदावन, राधे राधे ।
भक्ति की झंकार उर के: प्रार्थना (Bhakti Ki Jhankar Urke Ke Taron Main: Prarthana)
आरती माँ लक्ष्मीजी - ॐ जय लक्ष्मी माता (Shri Laxmi Mata - Om Jai Lakshmi Mata)
भजन: नंद रानी तेरो लाला जबर भयो रे! (Nand Rani Tero Lala Zabar Bhayo Re)
सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में। (Sare Tirath Dham Apke Charno Me)
श्री मातृ पञ्चकम् (Shri Mathru Panchakam)
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो... (Hamare Sath Shri Raghunath Too Kis Baat Ki Chinta)
देख लिया संसार हमने देख लिया (Dekh Liya Sansar Hamne Dekh Liya)
वीर हनुमाना अति बलवाना: भजन (Veer Hanumana Ati Balwana)
ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र (Rin Harta Shri Ganesh Stotra)
ऋण विमोचन नृसिंह स्तोत्रम् (Rina Vimochana Nrisimha Stotram)
बिनती सुनिए नाथ हमारी.. भजन (Bhajan: Binati Suniye Nath Hamari)
भए प्रगट कृपाला दीनदयाला: भजन (Bhaye Pragat Kripala Din Dayala)