उनकी रेहमत का झूमर सजा है: भजन (Unki Rehmat Ka Jhoomar Saja Hai)
उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥
मेरी झोली भी सरकार भर दो,
अपने सब की झोली भरी है,
अपनी महफिल से भेजो न खाली,
अपने सबकी झोली भरी है ॥
उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥
मुझको महसूस यह हो रहा है,
तेरी महफिल में करुणा भरी है,
अपनी महफिल में करुना भरसा दो,
कमलीवाले की महफिल सजी है ॥
उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥
तुमे अपना समजने मैं आया,
मांगने को तो दुनिया पड़ी है,
मुझे अपना समज के दया कर,
तेरी महफिल में करुना भरी है ॥
उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥
तेरे दर से ना कोई खाली,
अपने सब की झोली भरी है,
मेरी झोली भी सरकार भर दो
अपने सब की झोली भरी है ॥
उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥
श्याम राधे राधे, घनश्याम राधे राधे ।
श्याम राधे राधे, घनश्याम राधे राधे ।
श्याम राधे राधे, घनश्याम राधे राधे ।
कुंज मे विराजे, घनश्याम राधे राधे ।
कुंज मे विराजे, घनश्याम राधे राधे ।
कुंज मे विराजे, घनश्याम राधे राधे ।
श्री वृंदावन, राधे राधे ।
श्री वृंदावन, राधे राधे ।
श्री वृंदावन, राधे राधे ।
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ। (Dena Ho To Dijiye Janam Janam Ka Sath)
भजन: ऐसो चटक मटक सो ठाकुर.. (Aiso Chatak Matak So Thakur)
भजन: हरी नाम सुमिर सुखधाम, जगत में... (Hari Nam Sumir Sukhdham Jagat Mein)
दे प्रभो वरदान ऐसा: प्रार्थना (De Prabhu Vardan Yesa: Prarthana)
इस योग्य हम कहाँ हैं, गुरुवर तुम्हें रिझायें: भजन (Is Yogya Ham Kahan Hain, Guruwar Tumhen Rijhayen)
वट सावित्री व्रत कथा (Vat Savitri Vrat Katha)
न मैं धान धरती न धन चाहता हूँ: कामना (Na Dhan Dharti Na Dhan Chahata Hun: Kamana)
मंत्र: श्री शिव पंचाक्षर स्तोत्र (Shri Shiv Panchakshar Stotram)
अनमोल तेरा जीवन, यूँ ही गँवा रहा है: भजन (Anmol Tera Jeevan Yuhi Ganwa Raha Hai)
पत्नीं मनोरमां देहि - सुंदर पत्नी प्राप्ति मंत्र (Patni Manoraman Dehi)
भजन: कुमार मैने देखे, सुंदर सखी दो कुमार! (Bhajan: Kumar Maine Dekhe, Sundar Sakhi Do Kumar)
धन धन भोलेनाथ बॉंट दिये, तीन लोक: भजन (Dhan Dhan Bholenath Bant Diye Teen Lok)