पकड़ लो बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे: भजन (Pakadlo Bah Raghurai, Nahi Too Doob Jayenge)

पकड़ लो बाँह रघुराई,

नहीं तो डूब जाएँगे ।




डगर ये अगम अनजानी,


पथिक मै मूड अज्ञानी ।


संभालोगे नही राघव,


तो कांटे चुभ जाएँगे ।

पकड़ लो बाँह रघुराई,

नहीं तो डूब जाएँगे ।




नहीं बोहित मेरा नौका,


नहीं तैराक मै पक्का ।


कृपा का सेतु बंधन हो,


प्रभु हम खूब आएँगे ।

पकड़ लो बाँह रघुराई,

नहीं तो डूब जाएँगे ।




नहीं है बुधि विधा बल,


माया में डूबी मती चंचल ।


निहारेंगे मेरे अवगुण तो,


प्रभु जी ऊब जाएँगे ।

पकड़ लो बाँह रघुराई,

नहीं तो डूब जाएँगे ।




प्रतीक्षारत है ये आँगन,


शरण ले लो सिया साजन ।


शिकारी चल जिधर प्रहलाद,


जी भूल जाएँगे ।

पकड़ लो बाँह रघुराई,

नहीं तो डूब जाएँगे ।

नहीं तो डूब जाएँगे,

नहीं तो डूब जाएँगे ।

राधिके ले चल परली पार - भजन (Radhike Le Chal Parli Paar)

श्री शङ्कराचार्य कृतं - अच्युतस्याष्टकम् (Achyutashtakam Acyutam Keshavam Ramanarayanam)

आरती: ॐ जय महावीर प्रभु (Om Jai Mahaveer Prabhu)

श्री राम रक्षा स्तोत्रम् (Shri Ram Raksha Stotram)

नमामि श्री गणराज दयाल! (Namami Shri Ganraj Dayal)

जन्माष्टमी भजन: नन्द के आनंद भयो (Nand Ke Anand Bhayo)

श्री चित्रगुप्त जी की आरती - श्री विरंचि कुलभूषण (Shri Chitragupt Aarti - Shri Viranchi Kulbhusan)

भजन: दुनिया बनाने वाले महिमा तेरी निराली। (Bhajan: Duniya Banane Wale Mahima Teri Nirali)

शंकर मेरा प्यारा.. माँ री माँ मुझे मूरत ला दे (Shankar Mera Pyara.. Maa Ri Maa Mujhe Murat La De)

कार्तिक मास माहात्म्य कथा: अध्याय 3 (Kartik Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 3)

श्री गोवर्धन महाराज आरती (Shri Govardhan Maharaj)

अयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना: भजन (Ayodhya Nath Se Jakar Pawansut Hal Kah Dena )