मेरे सरकार का, दीदार बड़ा प्यारा है: भजन (Mere Sarkar Ka Didar Bada Pyara Hai)
मेरे सरकार का,
दीदार बड़ा प्यारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ॥
तेरे नैना कटीले,
मोटे मोटे रसीले
।
दिल को छीन लिया,
तेरी प्यारी हँसी ने
।
प्यारी अंखियों में लगा,
कजरा बड़ा प्यारा है
।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ॥
मेरे सरकार का,
दीदार बड़ा प्यारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ॥
लटों ने लूट लिया,
जिगर घायल ये किया ।
तेरी प्यारी अदा ने,
मुझे बेचैन किया ।
मेरे सीने में तेरा,
दर्द बड़ा प्यारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ॥
मेरे सरकार का,
दीदार बड़ा प्यारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ॥
ओ मेरे श्याम पिया,
तेरे बिन तड़पे जिया ।
प्रेम तुम से ही किया,
तूने क्या जादू किया ।
तेरी यादों में थिरके,
अंग मेरा सारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ॥
मेरे सरकार का,
दीदार बड़ा प्यारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ॥
होली खेल रहे नंदलाल: होली भजन (Holi Bhajan: Holi Khel Rahe Nandlal)
भजन: हरि तुम हरो जन की भीर... (Hari Tum Haro Jan Ki Bhir)
श्री रुद्राष्टकम् (Shri Rudrashtakam - Goswami Tulasidas Krat)
उड़े उड़े बजरंगबली, जब उड़े उड़े: भजन (Ude Ude Bajrangbali, Jab Ude Ude)
सकट चौथ पौराणिक व्रत कथा - श्री महादेवजी पार्वती (Sakat Chauth Pauranik Vrat Katha - Shri Mahadev Parvati)
पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 25 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 25)
लिङ्गाष्टकम् (Lingashtakam)
म्हारा खाटू वाला श्याम: भजन (Mhara Khatu Wala Shyam, Mhara Neele Shyam)
श्री शनि अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली (Shani Ashtottara Shatnam Namavali)
मन की मुरादें, पूरी कर माँ: भजन (Mann Mi Muraden Poori Kar Maa)
कृपा मिलेगी श्री राम जी की.. भजन (Bhajan: Kirpa Milegi Shri Ramji Ki)
माता रानी के भजन (Mata Rani Ke Bhajan)