मेरे सरकार का, दीदार बड़ा प्यारा है: भजन (Mere Sarkar Ka Didar Bada Pyara Hai)
मेरे सरकार का,
दीदार बड़ा प्यारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ॥
तेरे नैना कटीले,
मोटे मोटे रसीले
।
दिल को छीन लिया,
तेरी प्यारी हँसी ने
।
प्यारी अंखियों में लगा,
कजरा बड़ा प्यारा है
।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ॥
मेरे सरकार का,
दीदार बड़ा प्यारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ॥
लटों ने लूट लिया,
जिगर घायल ये किया ।
तेरी प्यारी अदा ने,
मुझे बेचैन किया ।
मेरे सीने में तेरा,
दर्द बड़ा प्यारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ॥
मेरे सरकार का,
दीदार बड़ा प्यारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ॥
ओ मेरे श्याम पिया,
तेरे बिन तड़पे जिया ।
प्रेम तुम से ही किया,
तूने क्या जादू किया ।
तेरी यादों में थिरके,
अंग मेरा सारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ॥
मेरे सरकार का,
दीदार बड़ा प्यारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ।
कृष्ण मेरा प्यारा,
गोविन्द बड़ा प्यारा है ॥
दैनिक हवन-यज्ञ विधि! (Dainik Havan Yagy Vidhi)
मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले: भजन (Mujhe Kaun Poochhta Tha Teri Bandagi Se Pahle)
ॐ जय कलाधारी हरे - बाबा बालक नाथ आरती (Shri Baba Balaknath Aarti)
धर्मराज आरती - धर्मराज कर सिद्ध काज (Dharmraj Ki Aarti - Dharmraj Kar Siddh Kaaj)
भजन: हरि नाम के रस को पी पीकर (Hari Naam Ke Ras Ko Pee Peekar)
भजन: जिनके हृदय हरि नाम बसे (Jinke Hriday Hari Naam Base)
शिव भजन: पार्वती तेरा भोला, जगत में.. (Parvati Tera Bhola Jagat Me Sabse Nirala Hai)
मंत्र: श्री गणेश - वक्रतुण्ड महाकाय (Vakratunda Mahakaya Ganesh Shlok)
श्री चिंतपूर्णी देवी की आरती (Mata Shri Chintpurni Devi)
पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 4 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 4)
गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है! (Gajanand Maharaj Padharo Kirtan Ki Taiyari Hai)
राम नाम जपते रहो, जब तक घट घट मे प्राण (Ram Nam Japte Raho, Jab Tak Ghat Ghat Me Ram)