मैं तो तेरी हो गई श्याम: भजन (Me Too Teri Hogai Shayam, Dunyan Kya Jane)
मैं तो तेरी हो गई श्याम,
दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ॥
तन भी तेरा ये मन भी तेरा,
घर भी तेरा ये धन भी तेरा,
मैंने जीवन कर दिया नाम,
दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ।
क्या जाने कोई क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ॥
लोक लाज मैंने मान भी छोड़ा,
तेरे चरणों में मन को जोड़ा,
मैं तो रटूं तुम्हारा नाम,
दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ।
क्या जाने कोई क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ॥
तू मेरा मैं तेरी होई,
तेरी प्रीत में सुध बुध खोई,
मुझे लोग करे बदनाम,
दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ।
क्या जाने कोई क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ॥
शरण में आई गले लगाले,
मुझको बस सेवा में लगाले,
मेरा जीवन तेरे नाम,
दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ।
क्या जाने कोई क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ॥
मैं तो तेरी हो गई श्याम,
दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम,
दुनिया क्या जाने ॥
जैसे तुम सीता के राम: भजन (Jaise Tum Sita Ke Ram)
जगत के रंग क्या देखूं: भजन (Jagat Ke Rang Kya Dekhun)
भजन: बाँधा था द्रौपदी ने तुम्हे (Bandha Tha Draupadi Ne Tumhe Char Taar Main)
माँ सरस्वती अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली (Sarasvati Ashtottara Shatnam Namavali)
कर्पूरगौरं करुणावतारं। (Karpura Gauram Karuna Avataram)
श्री सत्यनारायण कथा - तृतीय अध्याय (Shri Satyanarayan Katha Tritiya Adhyay)
नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा: भजन (Nakoda Ke Bhairav Tumko Aana Hoga)
श्री सत्यनारायण कथा - पंचम अध्याय (Shri Satyanarayan Katha Pancham Adhyay)
गुरु स्तुति (Guru Stuti)
भाद्रपद संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत कथा (Bhadrapad Sankashti Ganesh Chaturthi Vrat Katha)
तू प्यार का सागर है (Tu Pyar Ka Sagar Hai)
कीर्तन रचो है म्हारे आंगने - भजन (Kirtan Racho Hai Mhare Angane)