प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना: भजन (Prabhu Humpe Daya Karna)

प्रभु हम पे कृपा करना,

प्रभु हम पे दया करना ।

बैकुंठ तो यही है,

हृदय में रहा करना ॥




गूंजेगे राग बन कर,


वीणा की तार बनके,


प्रगटोगे नाथ मेरे,


ह्रदय में प्यार बनके ।


हर रागिनी की धुन पर,


स्वर बन कर उठा करना,


बैकुंठ तो यही है,


हृदय में रहा करना ॥



प्रभु हम पे कृपा करना,

प्रभु हम पे दया करना ।

प्रभु हम पे कृपा करना,

प्रभु हम पे दया करना ।

बैकुंठ तो यही है,

हृदय में रहा करना ॥




नाचेंगे मोर बनकर,


हे श्याम तेरे द्वारे,


घनश्याम छाए रहना,


बनकर के मेघ कारे ।


बनकर के मेघ कारे ।


अमृत की धार बनकर,


प्यासों पे दया करना,


बैकुंठ तो यही है,


हृदय में रहा करना ॥



प्रभु हम पे कृपा करना,

प्रभु हम पे दया करना ।

प्रभु हम पे कृपा करना,

प्रभु हम पे दया करना ।

बैकुंठ तो यही है,

हृदय में रहा करना ॥




तेरे वियोग में हम,


दिन रात हैं उदासी,


अपनी शरण में लेलो,


हे नाथ ब्रज के वासी ।


हे नाथ ब्रज के वासी ।


तुम सो हम शब्द बन कर,


प्राणों में रमा करना,


बैकुंठ तो यही है,


हृदय में रहा करना ॥



प्रभु हम पे कृपा करना,

प्रभु हम पे दया करना ।

प्रभु हम पे कृपा करना,

प्रभु हम पे दया करना ।

बैकुंठ तो यही है,

हृदय में रहा करना ॥

भजन: जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे (Jo Karte Rahoge Bhajan Dhire Dhire)

मैं तो अपने मोहन की प्यारी: भजन (Me Too Apne Mohan Ki Pyari, Sajan Mero Girdhari)

षटतिला एकादशी व्रत कथा (Shat Tila Ekadashi Vrat Katha)

चक्रवर्ती राजा दिलीप की गौ-भक्ति कथा (Chakravarthi Raja Dileep Ki Gau Bhakti Katha)

छठ पूजा: हो दीनानाथ - छठ पूजा गीत (Chhat Puja: Ho Deenanath Chhath Puja Songs)

श्री शनि अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली (Shani Ashtottara Shatnam Namavali)

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन: भजन (Jaya Radhe Jaya Krishna Jaya Vrindavan)

पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 6 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 6)

भजन: मुझे तूने मालिक, बहुत कुछ दिया है। (Mujhe Tune Malik Bahut Kuch Diya Hai)

छोटी सी किशोरी मोरे अंगना मे डोले रे (Chhoti Si Kishori More Angana Me Dole Re)

भजन: बृज के नंदलाला राधा के सांवरिया (Brij Ke Nandlala Radha Ke Sanwariya)

छठ पूजा: कांच ही बांस के बहंगिया (Chhath: Kanch Hi Bans Ke Bahangiya)