प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना: भजन (Prabhu Humpe Daya Karna)

प्रभु हम पे कृपा करना,

प्रभु हम पे दया करना ।

बैकुंठ तो यही है,

हृदय में रहा करना ॥




गूंजेगे राग बन कर,


वीणा की तार बनके,


प्रगटोगे नाथ मेरे,


ह्रदय में प्यार बनके ।


हर रागिनी की धुन पर,


स्वर बन कर उठा करना,


बैकुंठ तो यही है,


हृदय में रहा करना ॥



प्रभु हम पे कृपा करना,

प्रभु हम पे दया करना ।

प्रभु हम पे कृपा करना,

प्रभु हम पे दया करना ।

बैकुंठ तो यही है,

हृदय में रहा करना ॥




नाचेंगे मोर बनकर,


हे श्याम तेरे द्वारे,


घनश्याम छाए रहना,


बनकर के मेघ कारे ।


बनकर के मेघ कारे ।


अमृत की धार बनकर,


प्यासों पे दया करना,


बैकुंठ तो यही है,


हृदय में रहा करना ॥



प्रभु हम पे कृपा करना,

प्रभु हम पे दया करना ।

प्रभु हम पे कृपा करना,

प्रभु हम पे दया करना ।

बैकुंठ तो यही है,

हृदय में रहा करना ॥




तेरे वियोग में हम,


दिन रात हैं उदासी,


अपनी शरण में लेलो,


हे नाथ ब्रज के वासी ।


हे नाथ ब्रज के वासी ।


तुम सो हम शब्द बन कर,


प्राणों में रमा करना,


बैकुंठ तो यही है,


हृदय में रहा करना ॥



प्रभु हम पे कृपा करना,

प्रभु हम पे दया करना ।

प्रभु हम पे कृपा करना,

प्रभु हम पे दया करना ।

बैकुंठ तो यही है,

हृदय में रहा करना ॥

सोहर: जुग जुग जियसु ललनवा (Sohar: Jug Jug Jiya Su Lalanwa Ke)

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है: भजन (Jara Der Thehro Ram Tamanna Yahi Hai)

ॐ शंकर शिव भोले उमापति महादेव: भजन (Shankar Shiv Bhole Umapati Mahadev)

श्री शनि अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली (Shani Ashtottara Shatnam Namavali)

जन्माष्टमी भजन: ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी (Dhank Lai Yashoda Najar Lag Jayegi)

होली खेल रहे नंदलाल: होली भजन (Holi Bhajan: Holi Khel Rahe Nandlal)

मेरे राम मेरे घर आएंगे, आएंगे प्रभु आएंगे: भजन (Mere Ram Mere Ghar Ayenge Ayenge Prabhu Ayenge)

जिसको जीवन में मिला सत्संग है (Jisko jivan Main Mila Satsang Hai)

प्रबल प्रेम के पाले पड़ के: भजन (Prem Ke Pale Prabhu Ko Niyam Badalte Dekha)

कीर्तन रचो है म्हारे आंगने - भजन (Kirtan Racho Hai Mhare Angane)

पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 17 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 17)

रंगीलो मेरो बनवारी: होली भजन (Rangilo Mero Banwari)