भजन: मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन.. (Main Nahi Mera Nahi Ye Tan)

मैं नहीं, मेरा नहीं,

यह तन किसी का है दिया ।

जो भी अपने पास है,

वह धन किसी का है दिया ॥



देने वाले ने दिया,

वह भी दिया किस शान से ।

मेरा है यह लेने वाला,

कह उठा अभिमान से

मैं, मेरा यह कहने वाला,

मन किसी का है दिया ।



मैं नहीं, मेरा नहीं,

यह तन किसी का है दिया ।

जो भी अपने पास है,

वह धन किसी का है दिया ॥



जो मिला है वह हमेशा,

पास रह सकता नहीं ।

कब बिछुड़ जाये यह कोई,

राज कह सकता नहीं ।

जिन्दगानी का खिला,

मधुवन किसी का है दिया ।



मैं नहीं, मेरा नहीं,

यह तन किसी का है दिया ।

जो भी अपने पास है,

वह धन किसी का है दिया ॥



जग की सेवा खोज अपनी,

प्रीति उनसे कीजिये ।

जिन्दगी का राज है,

यह जानकर जी लीजिये ।

साधना की राह पर,

यह साधन किसी का है दिया ।



मैं नहीं, मेरा नहीं,

यह तन किसी का है दिया ।

जो भी अपने पास है,

वह धन किसी का है दिया ॥



जो भी अपने पास है,

वह सब किसी का है दिया ।

मैं नहीं, मेरा नहीं,

यह तन किसी का है दिया ।

जो भी अपने पास है,

वह धन किसी का है दिया ।



मैं नहीं, मेरा नहीं,

यह तन किसी का है दिया ।

जो भी अपने पास है,

वह धन किसी का है दिया ॥

श्री लक्ष्मी सुक्तम् - ॐ हिरण्यवर्णां हरिणींसुवर्णरजतस्रजाम् (Sri Lakshmi Suktam - Om Hiranya Varnam)

आरती: श्री पार्वती माँ (Shri Parvati Maa)

पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 19 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 19)

ब्रजराज ब्रजबिहारी! इतनी विनय हमारी (Brajaraj Brajbihari Itni Vinay Hamari)

हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा: भजन (Ho Gaye Bhav Se Par Lekar Naam Tera)

जन्माष्टमी भजन: नन्द के आनंद भयो (Nand Ke Anand Bhayo)

मात अंग चोला साजे: भजन (Maat Ang Chola Saje Har Rang Chola Saje)

जगन्नाथ मंगल आरती (Jagannath Mangal Aarti)

आरती माँ लक्ष्मीजी - ॐ जय लक्ष्मी माता (Shri Laxmi Mata - Om Jai Lakshmi Mata)

जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया.. (Jail Main Prakate Krishn Kanhaiya)

भजन: म्हाने जाम्भोजी दीयो उपदेश (Mhane Jambhoji Diyo Upadesh)

सकट चौथ पौराणिक व्रत कथा - श्री महादेवजी पार्वती (Sakat Chauth Pauranik Vrat Katha - Shri Mahadev Parvati)