दे प्रभो वरदान ऐसा: प्रार्थना (De Prabhu Vardan Yesa: Prarthana)

दे प्रभो वरदान ऐसा,

दे विभो वरदान ऐसा ।

भूल जाऊं भेद सब,

अपना पराया मान तैसा ॥



मुक्त होऊं बन्धनों से,

मोह माया पाश टूटे ।

स्वार्थ, ईर्षा, द्वेष, आदिक,

दुर्गुणों का संग छूटे ॥



प्रेम मानस में भरा हो,

हो हृदय में शान्ति छायी ।

देखता होऊं जिधर मैं,

दे उधर तू ही दिखायी ॥



नष्ट हो सब भिन्नता, फिर,

बैर और विरोध कैसा ।

भूल जाऊं भेद सब,

अपना पराया मान तैसा ॥



दे प्रभो वरदान ऐसा,

दे विभो ! वरदान ऐसा ॥



ज्ञान के आलोक से,

उज्ज्वल बने यह चित्त मेरा ।

लुप्त हो अज्ञान का,

अविचार का छाया अंधेरा ॥



हे प्रभो परमार्थ के शुभ-

कार्य में रुचि नित्य मेरी ।

दीन दुखियों की कुटी में,

ही मिले अनुभूति तेरी ॥



दूसरों के दुःख को,

समझूं सदा मैं आप जैसा ।

भूल जाऊं भेद सब,

अपना पराया मान तैसा ॥



दे प्रभो वरदान ऐसा,

दे विभो ! वरदान ऐसा ॥



हे अभय अविवेक तज शुचि,

सत्य पथ गामी बनूं मैं ।

आपदाओं से भला क्या,

काल से भी न डरूं मैं ॥



सत्य को ही धर्म मानूं,

सत्य को ही साधना मैं ।

सत्य के ही रूप में,

तेरी करूं आराधना मैं ॥



भूल जाऊं भेद सब,

अपना पराया मान तैसा ॥

दे प्रभो वरदान ऐसा,

दे विभो ! वरदान ऐसा ॥

आरती: सीता माता की (Shri Sita Mata Aarti)

आर्य समाज प्रेरक भजन (Arya Samaj Motivational Bhajans)

सर को झुकालो, शेरावाली को मानलो - भजन (Sar Ko Jhukalo Sherawali Ko Manalo)

श्री राधा कृपा कटाक्ष स्त्रोत्र (Shri Radha Kriya Kataksh Stotram)

पार्वती वल्लभा अष्टकम् (Parvati Vallabha Ashtakam)

राम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली। (Ram Nam Ke Heere Moti Main Bikhraun Gali Gali)

श्री सूर्य देव - ऊँ जय कश्यप नन्दन। (Shri Surya Dev Jai Kashyapa Nandana)

राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी.. (Ram Naam Ladd, Gopal Naam Gee)

सच्चा है माँ का दरबार, मैय्या का जवाब नहीं: भजन (Saccha Hai Maa Ka Darbar, Maiya Ka Jawab Nahi)

बाल लीला: राधिका गोरी से बिरज की छोरी से.. (Bal Leela Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se)

भगवान राम के राजतिलक में निमंत्रण से छूटे भगवान चित्रगुप्त (Ram Ke Rajtilak Me Nimantran Se Chhute Bhagwan Chitragupt)

श्री हनुमान जी आरती (Shri Hanuman Ji Ki Aarti)