दे प्रभो वरदान ऐसा: प्रार्थना (De Prabhu Vardan Yesa: Prarthana)

दे प्रभो वरदान ऐसा,

दे विभो वरदान ऐसा ।

भूल जाऊं भेद सब,

अपना पराया मान तैसा ॥



मुक्त होऊं बन्धनों से,

मोह माया पाश टूटे ।

स्वार्थ, ईर्षा, द्वेष, आदिक,

दुर्गुणों का संग छूटे ॥



प्रेम मानस में भरा हो,

हो हृदय में शान्ति छायी ।

देखता होऊं जिधर मैं,

दे उधर तू ही दिखायी ॥



नष्ट हो सब भिन्नता, फिर,

बैर और विरोध कैसा ।

भूल जाऊं भेद सब,

अपना पराया मान तैसा ॥



दे प्रभो वरदान ऐसा,

दे विभो ! वरदान ऐसा ॥



ज्ञान के आलोक से,

उज्ज्वल बने यह चित्त मेरा ।

लुप्त हो अज्ञान का,

अविचार का छाया अंधेरा ॥



हे प्रभो परमार्थ के शुभ-

कार्य में रुचि नित्य मेरी ।

दीन दुखियों की कुटी में,

ही मिले अनुभूति तेरी ॥



दूसरों के दुःख को,

समझूं सदा मैं आप जैसा ।

भूल जाऊं भेद सब,

अपना पराया मान तैसा ॥



दे प्रभो वरदान ऐसा,

दे विभो ! वरदान ऐसा ॥



हे अभय अविवेक तज शुचि,

सत्य पथ गामी बनूं मैं ।

आपदाओं से भला क्या,

काल से भी न डरूं मैं ॥



सत्य को ही धर्म मानूं,

सत्य को ही साधना मैं ।

सत्य के ही रूप में,

तेरी करूं आराधना मैं ॥



भूल जाऊं भेद सब,

अपना पराया मान तैसा ॥

दे प्रभो वरदान ऐसा,

दे विभो ! वरदान ऐसा ॥

भजन: हमने आँगन नहीं बुहारा.. (Hamne Aangan Nahi Buhara, Kaise Ayenge Bhagwan)

श्री सूर्य देव - ऊँ जय सूर्य भगवान (Shri Surya Dev Om Jai Surya Bhagwan)

चरण कमल तेरे धोए धोए पीवां: शब्द कीर्तन (Charan Kamal Tere Dhoye Dhoye Peevan)

कहियो दर्शन दीन्हे हो, भीलनियों के राम: भजन (Kahiyo Darshan Dinhe Ho Bhilaniyo Ke Ram)

सोमवती अमावस्या व्रत कथा (Somvati Amavasya Vrat Katha)

आदियोगी - दूर उस आकाश की गहराइयों में (Adiyogi The Source Of Yoga)

अयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना: भजन (Ayodhya Nath Se Jakar Pawansut Hal Kah Dena )

राम तुम बड़े दयालु हो: भजन (Ram Tum Bade Dayalu Ho)

जागो वंशीवारे ललना, जागो मोरे प्यारे: भजन (Jago Bansivare Lalna Jago More Pyare)

भजन: ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है (O Sanware Humko Tera Sahara Hai)

भक्ति की झंकार उर के: प्रार्थना (Bhakti Ki Jhankar Urke Ke Taron Main: Prarthana)

पार्वती वल्लभा अष्टकम् (Parvati Vallabha Ashtakam)