भजन: ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम (Aisi Suwah Na Aye Aye Na Aisi Sham)
शिव है शक्ति, शिव है भक्ति, शिव है मुक्ति धाम।
शिव है ब्रह्मा, शिव है विष्णु, शिव है मेरा राम॥
ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम।
जिस दिन जुबा पे मेरी, आए ना शिव का नाम॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
मन मंदिर में वास है तेरा, तेरी छवि बसाई।
प्यासी आत्मा बनके जोगन, तेरी शरण में आई।
तेरी ही शरण में पाया, मैंने यह विश्राम॥ ऐसी सुबह ना आए॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
तेरी खोज में ना जेने, कितने युग मेरे बीते।
अंत में काम क्रोध मद हारे, हे भोले तुम जीते।
मुक्त किया तूने प्रभु मुझको, शत शत है प्रणाम॥ ऐसी सुबह ना आए॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
सर्व कला संम्पन तुम्ही हो, हे मेरे परमेश्वर।
दर्शन देकर धन्य करो अब, हे त्रिनेत्र महेश्वर।
भाव सागर से तर जाउंगी, लेकर तेरा नाम॥ ऐसी सुबह ना आए॥
घुमा दें मोरछड़ी: भजन (Ghuma De Morchadi)
आओ यशोदा के लाल: भजन (Aao Yashoda Ke Laal)
शिवाष्ट्कम्: जय शिवशंकर, जय गंगाधर.. पार्वती पति, हर हर शम्भो (Shivashtakam: Jai ShivShankar Jai Gangadhar, Parvati Pati Har Har Shambhu)
श्री गोवर्धन महाराज आरती (Shri Govardhan Maharaj)
दाता एक राम, भिखारी सारी दुनिया: भजन (Data Ek Ram Bhikhari Sari Duniya)
श्री गायत्री माता की आरती (Gayatri Mata Ki Aarti)
भवान्यष्टकम्न - तातो न माता (Bhavani Ashtakam)
भजन: मेरो कान्हा गुलाब को फूल (Mero Kanha Gulab Ko Phool)
जन्माष्टमी भजन: ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी (Dhank Lai Yashoda Najar Lag Jayegi)
श्री नारायण कवच (Shri Narayan Kavach)
श्री सूर्य देव - जय जय रविदेव। (Shri Surya Dev - Jai Jai Ravidev)
मैं तो ओढली चुनरियाँ थारे नाम री: भजन (Main Too Ohdli Chunariyan Thare Naam Ri)