तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है: भजन (Tere Darbar Mein Maiya Khushi Milti Hai)

तेरी छाया मे, तेरे चरणों मे,

मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो मे॥



तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है,

जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है॥



इक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,

हर इक जुबां तेरे ओ मैया गीत गाती है,

बजते सितारों से मीठी पुकारो से,

गूंजे जहाँ सारा तेरे ऊँचे जयकारो से,

मस्ती मे झूमे तेरा दर चूमे,

तेरे चारो तरफ दुनिया ये घुमे,

ऐसी मस्ती भी भला क्या कहीं मिलती है,

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥



मेरी शेरों वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है,

करनी की पूरी है माता मेरी सच्ची है,

सुख-दुख बँटाती है अपना बनाती है,

मुश्किल मे बच्चे को माँ ही काम आती है,

रक्षा करती है भक्त अपने की,

बात सच्ची करती उनके सपनो की,

सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है,

तेरे दर बार मे मैया खुशी मिलती है॥



रोता हुआ आये जो हँसता हुआ जाता है,

मन की मुरादो को वो पाता हुआ जाता है,

किस्मत के मारो को रोगी बीमारों को,

करदे भला चंगा मेरी माँ अपने दुलारौ को,

पाप कट जाये चरण छूने से,

महकती है दुनिया माँ धुने से,

फिर तो माँ ऐसी कभी क्या कहीं मिलती है,

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥

जन्माष्टमी भजन: यगोविंदा आला रे आला... (Govinda Aala Re Aala)

अपरा / अचला एकादशी व्रत कथा (Apara / Achala Ekadashi Vrat Katha)

जन्माष्टमी भजन: यशोमती मैया से बोले नंदलाला (Yashomati Maiyya Se Bole Nandlala)

॥दारिद्र्य दहन शिवस्तोत्रं॥ (Daridraya Dahana Shiv Stotram)

भजन: आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया (Aaj Mithila Nagariya Nihar Sakhiya)

वंदना: ज्ञान का दान ही सबसे बड़ा हैं (Gyan Ka Daan Hi Sabse Bada Hai)

भजन: सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया! (Sanwali Surat Pe Mohan Dil Diwana Ho Gaya)

तत्त्वमसि महावाक्य (Tatwamasi)

हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजिये! (He Mere Gurudev Karuna Sindhu Karuna Keejiye)

करवा चौथ व्रत कथा: द्रौपदी को श्री कृष्ण ने सुनाई कथा! (Karwa Chauth Vrat Katha)

अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं। (Ajab Hairan Hoon Bhagawan Tumhen Kaise Rijhaon Main)

पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 1 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 1)