माँ! मुझे तेरी जरूरत है। (Maa! Mujhe Teri Jarurat Hai)
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कब डालोगी, मेरे घर फेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कोई न सहारा, बेसहारा अम्बे राणीऐ,
जाऊँगा ना खाली, तेरे द्वार से
तूँ है मेरी माता यह तो, सारा जग जानता है,
बेटा कह दे, तूँ भी कभी प्यार से
हे माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
मुझे दाती, दुखों ने घेरा
मुझे दाती, दुखों ने घेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
तेरे बिना मईया इक्क, पल भी ना गुजरे,
बोल कैसे, जिंदगी गुजारूँ मैं
हर पल याद, सताए तेरी अम्बिके,
हर पल तुझको, पुकारूँ मैं
हे माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कब होगा, सुखों का सवेरा
कब होगा, सुखों का सवेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कोई भी सवाली तेरे, दर पे जो आया,
कभी खाली ना, लौटाया महारानीए
रखो मेरी लाज, कभी रहूँ ना मोहताज़,
तेरा युगों तक, राज रहे राणीऐ
हे माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
मेरे दिल में, करो बसेरा
मेरे दिल में, करो बसेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
झण्डेवाली मईया जो भी, झुका तेरे चरणों में,
झण्डे झूले, उसके आसमान में
तेरा जो दीवाना जग, उसका दीवाना मिले,
मान उसे, सारे ही जहान में
हे माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
मैं चंचल, बाल हूँ तेरा
मैं चंचल, बाल हूँ तेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कब डालोगी, मेरे घर फेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है: भजन (Tere Darbar Mein Maiya Khushi Milti Hai)
गोविंद चले चरावन धेनु (Govind Chale Charaavan Dhenu)
माँ शारदे कहाँ तू, वीणा बजा रही हैं: भजन (Maa Sharde Kaha Tu Veena Baja Rahi Hain)
हे मुरलीधर छलिया मोहन: भजन (Hey Muralidhar Chhaliya Mohan)
श्री मातृ पञ्चकम् (Shri Mathru Panchakam)
श्री चित्रगुप्त जी की आरती - श्री विरंचि कुलभूषण (Shri Chitragupt Aarti - Shri Viranchi Kulbhusan)
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके भजन (Bhajan: Kabhi Ram Banake Kabhi Shyam Banake)
सिद्ध कुञ्जिका स्तोत्रम् (Siddha Kunjika Stotram)
श्री दुर्गा माँ के 108 नाम (Shri Durga Maa)
गंगा के खड़े किनारे, भगवान् मांग रहे नैया: भजन (Ganga Ke Khade Kinare Bhagwan Mang Rahe Naiya)
कामिका एकादशी व्रत कथा! (Kamika Ekadashi Vrat Katha)
अहं ब्रह्मास्मि महावाक्य (Aham Brahmasmi)