माँ! मुझे तेरी जरूरत है। (Maa! Mujhe Teri Jarurat Hai)
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कब डालोगी, मेरे घर फेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कोई न सहारा, बेसहारा अम्बे राणीऐ,
जाऊँगा ना खाली, तेरे द्वार से
तूँ है मेरी माता यह तो, सारा जग जानता है,
बेटा कह दे, तूँ भी कभी प्यार से
हे माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
मुझे दाती, दुखों ने घेरा
मुझे दाती, दुखों ने घेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
तेरे बिना मईया इक्क, पल भी ना गुजरे,
बोल कैसे, जिंदगी गुजारूँ मैं
हर पल याद, सताए तेरी अम्बिके,
हर पल तुझको, पुकारूँ मैं
हे माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कब होगा, सुखों का सवेरा
कब होगा, सुखों का सवेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कोई भी सवाली तेरे, दर पे जो आया,
कभी खाली ना, लौटाया महारानीए
रखो मेरी लाज, कभी रहूँ ना मोहताज़,
तेरा युगों तक, राज रहे राणीऐ
हे माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
मेरे दिल में, करो बसेरा
मेरे दिल में, करो बसेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
झण्डेवाली मईया जो भी, झुका तेरे चरणों में,
झण्डे झूले, उसके आसमान में
तेरा जो दीवाना जग, उसका दीवाना मिले,
मान उसे, सारे ही जहान में
हे माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
मैं चंचल, बाल हूँ तेरा
मैं चंचल, बाल हूँ तेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कब डालोगी, मेरे घर फेरा
तेरे बिन, जी नहीं लगता मेरा,
माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 21 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 21)
Ashadha Sankashti Ganesh Chaturthi Vrat Katha (Ashadha Sankashti Ganesh Chaturthi Vrat Katha)
पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 19 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 19)
श्री राधा कृपा कटाक्ष स्त्रोत्र (Shri Radha Kriya Kataksh Stotram)
श्री भैरव देव जी आरती (Aart: Shri Bhairav Ji)
जो शिव को ध्याते है, शिव उनके है: भजन (Jo Shiv Ko Dhyate Hain Shiv Unke Hain)
मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले: भजन (Mujhe Charno Se Lagale Mere Shyam Murli Wale)
भजन: करदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार (Kardo Kardo Beda Paar Radhe Albeli Sarkar)
श्री गायत्री माता की आरती (Gayatri Mata Ki Aarti)
कार्तिक मास माहात्म्य कथा: अध्याय 4 (Kartik Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 4)
वीरो के भी शिरोमणि, हनुमान जब चले: भजन (Veeron Ke Shiromani, Hanuman Jab Chale)
कर्पूरगौरं करुणावतारं। (Karpura Gauram Karuna Avataram)