भजन करो मित्र मिला आश्रम नरतन का: भजन (Bhajan Karo Mitra Mila Ashram Nartan Ka)

भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥

भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



पंच महले बंगले का तू है निवासी

पंच महले बंगले का तू है निवासी

पंच ज्ञान पंच कर्म इंद्रियां हैं दासी ॥

काया है कीमती मगर है बिनशी

करले राम बंदगी है जिंदगी जरा सी ॥

बार बार मिलता नहीं,

अवसर भजन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



रामरूप जगत जान करले आराधना

रामरूप जगत जान करले आराधना

प्रभू दीखें सब में तो होवे अपराध ना

वासना से मुक्ति मिले ऐसी कर साधना

दुःख रहे दूर यदि सुख की हो साधना ॥

सार है यही यार सद्गुरु वचन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



खुद को देह मानकर, खुद का होश खोया

कर्ता बन तूने ही कर्म बीज बोया

सपने को सच समझा मोह नींद सोया

सुख में प्रसन्न हुआ दुःख देख रोया ॥

यही एक कारण है जीवन मरण का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



राजेश्वर गुरु ज्ञान गंगा नहा ले

राजेश्वर गुरु ज्ञान गंगा नहा ले

आत्मबोध पाकर के फल जीवन का पा ले ॥

रामजी से प्रीत कर राम गीत गा ले

राम नाम सुमिरन कर जिंदगी बना ले ॥

होगा अनुग्रह प्रभु असरन शरन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥

- स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज

जय जय राधा रमण हरी बोल: भजन (Jai Jai Radha Raman Hari Bol)

भगवान शिव शतनाम-नामावली स्तोत्रम्! (Shri Shiv Stotram Sat Namavali)

भजन: जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिए! (Jo Khel Gaye Parano Pe Bhajan)

शिवाष्ट्कम्: जय शिवशंकर, जय गंगाधर.. पार्वती पति, हर हर शम्भो (Shivashtakam: Jai ShivShankar Jai Gangadhar, Parvati Pati Har Har Shambhu)

मंत्र: महामृत्युंजय मंत्र, संजीवनी मंत्र, त्रयंबकम मंत्र (Mahamrityunjay Mantra)

मैं दो-दो माँ का बेटा हूँ: भजन (Main Do-Do Maa Ka Beta Hun)

नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा: भजन (Nakoda Ke Bhairav Tumko Aana Hoga)

सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में। (Sare Tirath Dham Apke Charno Me)

कार्तिक मास माहात्म्य कथा: अध्याय 8 (Kartik Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 8)

छोटी सी किशोरी मोरे अंगना मे डोले रे (Chhoti Si Kishori More Angana Me Dole Re)

दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी: भजन (Door Nagari Badi Door Nagri)

आरती: श्री रामचन्द्र जी (Shri Ramchandra Ji 2)