भजन करो मित्र मिला आश्रम नरतन का: भजन (Bhajan Karo Mitra Mila Ashram Nartan Ka)

भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥

भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



पंच महले बंगले का तू है निवासी

पंच महले बंगले का तू है निवासी

पंच ज्ञान पंच कर्म इंद्रियां हैं दासी ॥

काया है कीमती मगर है बिनशी

करले राम बंदगी है जिंदगी जरा सी ॥

बार बार मिलता नहीं,

अवसर भजन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



रामरूप जगत जान करले आराधना

रामरूप जगत जान करले आराधना

प्रभू दीखें सब में तो होवे अपराध ना

वासना से मुक्ति मिले ऐसी कर साधना

दुःख रहे दूर यदि सुख की हो साधना ॥

सार है यही यार सद्गुरु वचन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



खुद को देह मानकर, खुद का होश खोया

कर्ता बन तूने ही कर्म बीज बोया

सपने को सच समझा मोह नींद सोया

सुख में प्रसन्न हुआ दुःख देख रोया ॥

यही एक कारण है जीवन मरण का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



राजेश्वर गुरु ज्ञान गंगा नहा ले

राजेश्वर गुरु ज्ञान गंगा नहा ले

आत्मबोध पाकर के फल जीवन का पा ले ॥

रामजी से प्रीत कर राम गीत गा ले

राम नाम सुमिरन कर जिंदगी बना ले ॥

होगा अनुग्रह प्रभु असरन शरन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥

- स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज

ॐ शंकर शिव भोले उमापति महादेव: भजन (Shankar Shiv Bhole Umapati Mahadev)

कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा, हरी शरण आने के बाद (Kuch Nahi Bigadega Tera Hari Sharan Aane Ke Baad)

कार्तिक मास माहात्म्य कथा: अध्याय 2 (Kartik Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 2)

श्री लक्ष्मी सुक्तम् - ॐ हिरण्यवर्णां हरिणींसुवर्णरजतस्रजाम् (Sri Lakshmi Suktam - Om Hiranya Varnam)

सुख के सब साथी, दुःख में ना कोई: भजन (Sukh Ke Sab Saathi, Duhkh Mein Na Koi)

आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां: भजन (Aja Maa Tenu Ankhiyan Udeekdiyan)

भागवत कथा प्रसंग: कुंती ने श्रीकृष्ण से दुख क्यों माँगा? (Kunti Ne Shrikrishna Se Upahar Mein Dukh Kyon Manga)

भजन: उठ जाग मुसाफिर भोर भई (Bhajan: Uth Jag Musafir Bhor Bhai)

अपरा / अचला एकादशी व्रत कथा (Apara / Achala Ekadashi Vrat Katha)

श्री शङ्कराचार्य कृतं - अर्धनारीनटेश्वर स्तोत्र॥ (Ardhnarishwar Stotram)

भाद्रपद संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत कथा (Bhadrapad Sankashti Ganesh Chaturthi Vrat Katha)

बनवारी रे! जीने का सहारा तेरा नाम रे: भजन (Banwari Re Jeene Ka Sahara Tera Naam Re)