भजन करो मित्र मिला आश्रम नरतन का: भजन (Bhajan Karo Mitra Mila Ashram Nartan Ka)

भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥

भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



पंच महले बंगले का तू है निवासी

पंच महले बंगले का तू है निवासी

पंच ज्ञान पंच कर्म इंद्रियां हैं दासी ॥

काया है कीमती मगर है बिनशी

करले राम बंदगी है जिंदगी जरा सी ॥

बार बार मिलता नहीं,

अवसर भजन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



रामरूप जगत जान करले आराधना

रामरूप जगत जान करले आराधना

प्रभू दीखें सब में तो होवे अपराध ना

वासना से मुक्ति मिले ऐसी कर साधना

दुःख रहे दूर यदि सुख की हो साधना ॥

सार है यही यार सद्गुरु वचन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



खुद को देह मानकर, खुद का होश खोया

कर्ता बन तूने ही कर्म बीज बोया

सपने को सच समझा मोह नींद सोया

सुख में प्रसन्न हुआ दुःख देख रोया ॥

यही एक कारण है जीवन मरण का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



राजेश्वर गुरु ज्ञान गंगा नहा ले

राजेश्वर गुरु ज्ञान गंगा नहा ले

आत्मबोध पाकर के फल जीवन का पा ले ॥

रामजी से प्रीत कर राम गीत गा ले

राम नाम सुमिरन कर जिंदगी बना ले ॥

होगा अनुग्रह प्रभु असरन शरन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥



भजन करो मित्र मिला,

आश्रम नरतन का ।

श्वास की सुमिरिनी है,

मन को बना मनका ॥

- स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज

भजन: ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है (O Sanware Humko Tera Sahara Hai)

मेरी आखिओं के सामने ही रहना: भजन (Meri Akhion Ke Samne Hi Rehina Oh Shero Wali Jagdambe)

अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता (Agar Shyam Sundar Ka Sahara Na Hota)

भजन: हम सब मिलके आये, दाता तेरे दरबार (Hum Sab Milke Aaye Data Tere Darbar)

हरि का भजन करो, हरि है तुम्हारा! (Hari Ka Bhajan Karo, Hari Hai Tumhara!)

भजन: बृज के नंदलाला राधा के सांवरिया (Brij Ke Nandlala Radha Ke Sanwariya)

श्री राधा: आरती श्री वृषभानुसुता की (Shri Radha Ji: Aarti Shri Vrashbhanusuta Ki)

ॐ जय कलाधारी हरे - बाबा बालक नाथ आरती (Shri Baba Balaknath Aarti)

जयति जयति जग-निवास, शंकर सुखकारी (Jayati Jayati Jag Niwas Shankar Sukhkari)

भजन: धरा पर अँधेरा बहुत छा रहा है (Bhajan: Dhara Par Andhera Bahut Chha Raha Hai)

बारिशों की छम छम में - नवरात्रि भजन (Barisho Ki Cham Cham Mein)

छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल (Choti Choti Gaiyan Chote Chote Gwal)