छोटी-छोटी कन्याएं: भजन (Maa Choti Choti Kanyaen)
देखी तेरे दरबार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ।
लीला करें अपार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ॥
हल वो सवाल करें,
सबको निहाल करें ।
बांटे रे सच्चा प्यार माँ,
छोटी छोटी कन्याएं ॥
देखी तेरे दरबार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ।
लीला करें अपार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ॥
मुख मंडल का तेज न्यारा,
कहते हैं वो रूप तुम्हारा ।
प्यारी प्यारी भोली भाली,
बातें करती बहुत निराली ।
बड़ी दयावान है वो,
देती वरदान है वो ।
बेड़े लगाती पार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ॥
देखी तेरे दरबार माँ,
छोटी-छोटी कंजकाऐं ।
लीला करें अपार माँ,
छोटी-छोटी कंजकाऐं ॥
जो जन उनका करें अनादर,
दुख से भटके वो तो दर दर ।
चरण छुएगें जो भी मन से,
सुखी रहेंगे सुख के धन से ।
मीठी मीठी बातों से,
प्यारी करामातों से ।
देती है कार्य संवार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ॥
देखी तेरे दरबार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ।
लीला करें अपार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ॥
हस के वह थपकी जिसको देती,
सारे संकट हर वो लेती ।
तेरी तरह ही से महामाया,
कोई ना जाने उनकी माया ।
नाम के दीवानों के,
जोगी मस्तानो के ।
सपने करें साकार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ॥
देखी तेरे दरबार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ।
लीला करें अपार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ॥
देखी तेरे दरबार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ।
लीला करें अपार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ॥
मेरा हाथ पकड़ ले रे, कान्हा: भजन (Bhajan Mera Haath Pakad Le Re, Kanha)
श्री लक्ष्मी के 108 नाम - श्रीलक्ष्मीष्टोत्तरशतनामावलिः (108 Mata Lakshmi Names)
राम रस बरस्यो री, आज म्हारे आंगन में (Ram Ras Barsyo Re, Aaj Mahre Angan Main)
आरती सरस्वती जी: ओइम् जय वीणे वाली (Saraswati Om Jai Veene Wali)
कर्पूरगौरं करुणावतारं। (Karpura Gauram Karuna Avataram)
सोहर: जुग जुग जियसु ललनवा (Sohar: Jug Jug Jiya Su Lalanwa Ke)
जानकी नाथ सहाय करें.. (Janaki Nath Sahay Kare)
हमारे हैं श्री गुरुदेव, हमें किस बात की चिंता (Hamare Hain Shri Gurudev Humen Kis Bat Ki Chinta)
नामावलि: श्री गणेश अष्टोत्तर नामावलि (108 Shri Ganesh Ji)
लिङ्गाष्टकम् (Lingashtakam)
श्री गोवर्धन वासी सांवरे लाल: भजन (Shri Govardhan Wasi Sanwarey Lal)
जिसको जीवन में मिला सत्संग है (Jisko jivan Main Mila Satsang Hai)