मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले: भजन (Mujhe Charno Se Lagale Mere Shyam Murli Wale)
मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले ।
मेरी स्वास-स्वास में तेरा,
है नाम मुरली वाले ॥
भक्तों की तुमने कान्हा,
विपदा है टारी,
मेरी भी बाह थामो,
आ के बिहारी ।
बिगड़े बनाए तुमने,
हर काम मुरली वाले ॥
मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले ।
पतझड़ है मेरा जीवन,
बन के बहार आजा,
सुन ले पुकार कान्हा,
बस एक बार आजा ।
बैचैन मन के तुम्हीं,
आराम मुरली वाले ॥
मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले ।
तुम हो दया के सागर,
जन्मों की मैं हूँ प्यासी,
दे दो जगह मुझे भी,
चरणों में बस जरा सी ।
सुबह तुम्हीं हो, तुम्हीं ही,
मेरी श्याम मुरली वाले ॥
मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले ।
मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले ।
मेरी स्वास स्वास में तेरा,
है नाम मुरली वाले ॥
राम नाम जपते रहो, जब तक घट घट मे प्राण (Ram Nam Japte Raho, Jab Tak Ghat Ghat Me Ram)
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो... (Hamare Sath Shri Raghunath Too Kis Baat Ki Chinta)
फंसी भंवर में थी मेरी नैया - श्री श्याम भजन (Fansi Bhanwar Me Thi Meri Naiya)
भजन: झूलन चलो हिंडोलना, वृषभान नंदनी (Jjhulan Chalo Hindolana Vrashbhanu Nandni)
गोपेश्वर महादेव की लीला (Gopeshwar Mahadev Leela Katha)
मंगल को जन्मे, मंगल ही करते: भजन (Mangal Ko Janme Mangal Hi Karte)
मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान! (Milta Hai Sachha Sukh Keval Bhagwan Tere Charno Me)
भजन: हरि तुम हरो जन की भीर... (Hari Tum Haro Jan Ki Bhir)
हरि कर दीपक, बजावें संख सुरपति (Hari Kar Deepak Bajave Shankh Surpati)
पंच परमेष्ठी आरती (Panch Parmeshthi Aarti)
मंत्र: माँ गायत्री (Maa Gayatri)
भजन: बोलो राम! मन में राम बसा ले। (Bolo Ram Man Me Ram Basa Le Bhajan)