जो भजे हरि को सदा: भजन (Jo Bhaje Hari Ko Sada So Hi Param Pada Pavega)
जो भजे हरि को सदा,
जो भजे हरि को सदा,
सोहि परम पद पायेगा
सोहि परम पद पायेगा
देह के माला,
तिलक और भस्म,
नहिं कुछ काम के
प्रेम भक्ति के बिना नहिं नाथ के मन भायेगा
सोहि परम पद पायेगा
सोहि परम पद पायेगा
जो भजे हरि को सदा,
जो भजे हरि को सदा,
सोहि परम पद पायेगा
सोहि परम पद पायेगा
दिल के दर्पण को,
सफ़ा कर,
दूर कर अभिमान को
खाक हो,
गुरु के चरण की,
तो प्रभु मिल जायेगा
सोहि परम पद पायेगा
सोहि परम पद पायेगा
जो भजे हरि को सदा,
जो भजे हरि को सदा,
सोहि परम पद पायेगा
सोहि परम पद पायेगा
छोड़ दुनिया के,
मज़े और बैठ,
कर एकांत में
ध्यान धर,
हरि के चरण का,
फिर जनम नहीं पायेगा
सोहि परम पद पायेगा
सोहि परम पद पायेगा
जो भजे हरि को सदा,
जो भजे हरि को सदा,
सोहि परम पद पायेगा
सोहि परम पद पायेगा
दृढ़ भरोसा,
मन में रख कर,
जो भजे हरि नाम को
कहत ब्रह्मानंद,
ब्रह्मानंद में ही समायेगा
सोहि परम पद पायेगा
सोहि परम पद पायेगा
जो भजे हरि को सदा,
जो भजे हरि को सदा,
सोहि परम पद पायेगा
सोहि परम पद पायेगा
प्रेम मुदित मन से कहो, राम राम राम: भजन (Prem Mudit Mann Se Kaho, Ram Ram Ram)
भजन: कभी भूलू ना.. मेरे राधा रमण (Kabhi Bhoolun Na Radha Raman Mere)
जय राधा माधव, जय कुन्ज बिहारी: भजन (Jai Radha Madhav, Jai Kunj Bihari)
तू प्यार का सागर है (Tu Pyar Ka Sagar Hai)
तेरी मुरली की मैं हूँ गुलाम... (Teri Murli Ki Main Huun Gulaam Mere Albele Shyam)
श्री शङ्कराचार्य कृतं - शिव स्वर्णमाला स्तुति (Shiv Swarnamala Stuti)
भगवान श्री चित्रगुप्त जी की आरती (Bhagwan Shri Chitragupt Aarti)
रामजी भजन: मंदिर बनेगा धीरे धीरे (Ramji Ka Mandir Banega Dheere Dheere)
सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की (Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki)
भैया दूज पौराणिक कथा (Bhaiya Dooj Pauranik Katha)
प्रेरक कथा: शिव के साथ ये 4 चीजें जरुर दिखेंगी! (Shiv Ke Sath Ye 4 Cheejen Jarur Dikhengi)
कार्तिक मास माहात्म्य कथा: अध्याय 6 (Kartik Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 6)