भजन: बजरंग के आते आते कही भोर हो न जाये रे... (Bajrang Ke Aate 2 Kahin Bhor Ho Na Jaye Re)

श्री हनुमान जन्मोत्सव, मंगलवार व्रत, शनिवार पूजा, बूढ़े मंगलवार, सुंदरकांड, रामचरितमानस कथा और अखंड रामायण के पाठ में प्रमुखता से गाये जाने वाला भजन।



बजरंग के आते आते कही भोर हो न जाये रे,

ये राम सोचते हैं, श्री राम सोचते हैं।



क्या भोर होते होते बजरंग आ सकेंगे,

लक्ष्मण को नया जीवन फिर से दिला सकेंगे।

कही सास की ये डोरी कमजोर हो न जाये रे,

ये राम सोचते हैं, श्री राम सोचते हैं॥ बजरंग के आते आते...॥



कैसे कहूँगा जा के मारा गया है लक्ष्मण,

तज देगी प्राण सुन के माता सुमित्रा फ़ौरन।

कहीं यह कलंक मुझसे इक और हो ना जाए रे,

ये राम सोचते हैं, श्री राम सोचते हैं॥ बजरंग के आते आते...॥



लक्ष्मण बिना है टूटा यह दांया हाथ मेरा,

कुछ सूझता नहीं है चारो तरफ अँधेरा।

लंका में कहीं घर घर ये शोर हो ना जाये रे

ये राम सोचते हैं, श्री राम सोचते हैं॥ बजरंग के आते आते...॥



वर्ना अटल है ‘शर्मा’ मेरी बात ना टलेगी,

लक्ष्मण के साथ मेरी ‘लख्खा’ चिता जलेगी।

मैं सोचता तो कुछ हूँ, कुछ और हो न जाये रे,

ये राम सोचते हैं, श्री राम सोचते हैं॥ बजरंग के आते आते...॥



बजरंग के आते आते कही भोर हो न जाये रे,

ये राम सोचते हैं, श्री राम सोचते हैं।




Singer:
स्वरलखबीर सिंह लक्खा

बोल राधे, बोल राधे: भजन (Bol Radhey, Bol Radhey)

श्री गौरीनंदन की आरती (Gouri Nandan Ki Aarti)

ऋषि पंचमी व्रत कथा (Rishi Panchami Vrat Katha)

भजन: मानो तो मैं गंगा माँ हूँ.. (Mano Toh Main Ganga Maa Hun)

श्रावण संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत कथा (Shravan Sankashti Ganesh Chaturthi Vrat Katha)

जबसे बरसाने में आई, मैं बड़ी मस्ती में हूँ! (Jab Se Barsane Me Aayi Main Badi Masti Me Hun)

श्री लक्ष्मी के 108 नाम - श्रीलक्ष्मीष्टोत्तरशतनामावलिः (108 Mata Lakshmi Names)

श्री हनुमान स्तवन - श्रीहनुमन्नमस्कारः (Shri Hanuman Stawan - Hanumanna Namskarah)

पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 5 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 5)

श्री बालाजी आरती, ॐ जय हनुमत वीरा (Shri Balaji Ki Aarti, Om Jai Hanumat Veera)

पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 10 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 10)

मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का: भजन (Mukut Sir Mor Ka, Mere Chit Chor Ka)