फिल्म, कला, संगीत, मीडिया


• क्या आप जानते हैं कि आपके शुक्र का पर्वत और हाथों का रंग काफी हद तक बता सकता है कि आप ग्लैमर के क्षेत्र में रह भी सकते हैं और नहीं भी। • ध्यान रहें कि हाथों में शुक्र का घेरा जितना बड़ा होता है उतना ही व्यक्ति को ग्लैमर मिलता है और साथ ही व्यक्ति के कला, मीडिया या फिल्म में जाने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। • यही नहीं, बुध के पर्वत पर अगर सीधी लकीर मौजूद हो और हाथ के बीचों बीच त्रिभुज हो तो व्यक्ति अभिनेता बनता है। • वहीं, हाथों की अंगुलियां लंबी हों और अंगूठा समकोण बनाता हो तो भी व्यक्ति फिल्म अभिनेता हो सकता है।