मैनेजमेंट


• जान लें कि हाथ में बुध और बृहस्पति का अच्छा होना व्यक्ति को मैनेजमेंट की ओर ले जाता है। • वहीं, भाग्य रेखा से बुध के पर्वत की तरफ रेखा का जाना व्यक्ति को कॉरपोरेट क्षेत्र में ले जाता है। • कहते हैं कि अगर बृहस्पति पर्वत अच्छा हो तो उस पर खड़ी लकीर या तारे का चिन्ह ही व्यक्ति को मैनेजमेंट या मार्केटिंग में बेहतरीन सफलता दिलाने में मदद करता है।