सामान्य रोजगार


• जान लें कि अगर हाथ का रंग बहुत साफ न हो और हाथ कड़ा हो तो व्यक्ति साधारण सी नौकरी करता है। • यही नहीं, अगर हाथ में रेखाएं बहुत ज्यादा गाढ़ी हों तो तमाम मुश्किलों के बावजूद व्यक्ति को धन और रोजगार की समस्या कभी नहीं होती है। • बताते चलें कि हाथ में अगर सूर्य का पर्वत खराब हो या इस पर्वत पर क्रॉस हो, या वलय हो तो व्यक्ति को रोजगार में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।