इंजीनियर


• आपको बता दें कि अगर हाथ की रेखाएं यह दर्शाती हैं कि बुध और शनि के पर्वत अच्छी है तो व्यक्ति को तकनीकी करियर में जाने से कोई नहीं रोक सकता है। • बुध का पर्वत यदि अच्छा हो या शनि के पर्वत पर सीधी लकीर मौजूद हो या फिर भाग्य रेखा जाकर मिल रही हो तो व्यक्ति इंजीनियर अवश्य बनता है। • वहीं, शनि के ठीक नीचे केतु के पर्वत पर वर्ग हो तो व्यक्ति कंप्यूटर या इंडस्ट्रियल इंजीनियर बनता है।