चिकित्सक (डॉक्टर)


• ऐसी मान्यता है कि मंगल और चंद्रमा का अच्छा होना व्यक्ति को चिकित्सा की तरफ ले जाता है। • वहीं, मंगल की मजबूत रेखा और चंद्रमा पर ऊपर की तरफ रेखाओं का जाना भी व्यक्ति को एक बड़ा सर्जन बनाता है। • यही नहीं, अगर बुध के पर्वत पर सीधी और छोटी लाइनें मौजूद हों तो व्यक्ति एक अच्छा फिजिशियन बनता है। • बता दें कि मंगल और चंद्रमा के साथ बुध जितना ज्यादा अच्छा होगा, व्यक्ति उतना ही अच्छा डॉक्टर बनता है।