3
राकेश सिंह यादव ने इस बारे में बताया कि उसकी लाड़ली बेटी ने उनसे शादी के पहले ही एक इच्छा जाहिर की थी की वोउसकी विदाई हेलीकाप्टर से करें जिसके बात उसके पिता ने ये फैसला किया की वे अपनी बेटी के इस इच्छा को जरुर पूरा करेंगे |वही इस बारे में जब दूल्हन बनी राकेश सिंह की बेटी से इस बारे में पूछा गया तो उसकी तो जैसे खुशी का ठिकाना ही न रहा. उसने कहा, “हेलीकॉप्टर से विदाई मेरा एक बहुत बड़ा सपना था, जिसे मेरे मम्मी-पापा और भाई ने मिलकर पूरा कर दिया. अब मैं जिंदगी भर मम्मी-पाप से कुछ नहीं मांगूंगी|मै बहुत ही ज्यादा खुश हूँ |
- PREVIOUS
- NEXT