4
दूल्हे ने पहन रखी थी दो हजार के नोटों की माला वहीँ इस अनोखी शादी के दौरान एक और खास बात थी जो गौर करने लायक थी और वो थी दुल्हे के गले में नोटों की माला जो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थी |बता दे शादी के दौरान दूल्हे ने नोटबंदी के बाद जारी हुए दो-दो हजार के नोटों की माला पहन रखी थी जिसमे की करीब 6 लाख रुपये जुड़े होने की चर्चा थीशादी की सभी रस्मे पूरी होने के बाद इस शादी में सबसे ज्यादा लोगो के क्रेज था विदाई देखने का और हो भी क्यों ना विदाई भी तो ऐसी अनोखी होने वाली थी |
- PREVIOUS
- NEXT