2


बता दे उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के मैरी गांव के एक किसान दंपति ने रविवार को अपनी बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से कर यह साबित भी कर दिया की वो अपनी बेटी को किस हद तक प्यार करते है |बता दे झांसी जिले के मैरी गांव के रहने वाले राकेश यादव के तीन बेटियां और एक बेटा है, जिनमे से वे अपनी दो बेटियों की शादी पहले ही कर दी थी और अब वे अपनी सबसे छोटी बेटी सुधा का विवाह पालर गांव के अजय के साथ की और बेटी की इच्छानुसार रविवार को उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से की है|जिसे देख पूरा गांव हैरान रह गया |