किसान ने हेलीकॉप्टर से की अपनी लाडली की विदाई, फिर बेटी ने जो कहा सुनकर रो पड़ा पूरा गांव
जानने के लिए यहां क्लिक करें
1
कहते है बेटियां माँ बाप के लिए पराया धन होती है और इसीलिए शादी के बाद उन्हें अपने माता पिता से दूर अपने ससुराल जाना ही पड़ता है और यही दुनिया की रित है जो सदियों से चली आ रही है |बेटी की शादी में हर माँ बाप अपनी हसरते पूरी करते है |जो भी उनसे बन पड़ता है वो सब कुछ अपनी बेटी के आने वाले भविष्य के लिए करते है |दान दहेज़ देते है और ससुराल वालो की हर बात का भी मान रखते है |आज हम आपको उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड में रहने वाले एक किसान के बारे में बताने वाले है जो अपनी बेटी का एक सपना पूरा करने के लिए वो कर दिखाया जो सच में हैरान करने लायक है |